Bahraich Accident: लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना के पोखरपुर गांव से बारात बहराइच जिले के लिए शुक्रवार की शाम को आ रही थी। एक कार में 7 बाराती सवार थे। बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गिरगिट्टी गांव के पास कार खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी।
रात 10 बजे के आसपास हुआ हादसा
यह हादसा रात के करीब 10 बजे के आसपास हुआ। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना क्षेत्र की जालिम नगर चौकी के इंचार्ज अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकल गया। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने चंदू 25 वर्ष को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार टाटा क्वालिस कार खड़ी ट्रक में पीछे से घुस गई। इस घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घर पर सूचना पहुंचते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।