scriptBahraich Accident: बारातियों की कार खड़े ट्रक में घुसी, एक की मौत 6 घायल | Patrika News
बहराइच

Bahraich Accident: बारातियों की कार खड़े ट्रक में घुसी, एक की मौत 6 घायल

बहराइच जिले में नानपारा- लखीमपुर मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से बारातियों की कार टकरा गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बहराइचMar 01, 2025 / 04:54 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich Accident

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार

Bahraich Accident: बहराइच जिले में नानपारा- लखीमपुर खीरी मार्ग पर शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बारात से वापस लौट रहे बारातियों की कार खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Bahraich Accident: लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना के पोखरपुर गांव से बारात बहराइच जिले के लिए शुक्रवार की शाम को आ रही थी। एक कार में 7 बाराती सवार थे। बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गिरगिट्टी गांव के पास कार खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी।
यह भी पढ़ें

Agra Lucknow Expressway: आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, डबल डेकर बस ट्रक में घुसी चार की मौत कई घायल

रात 10 बजे के आसपास हुआ हादसा

यह हादसा रात के करीब 10 बजे के आसपास हुआ। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना क्षेत्र की जालिम नगर चौकी के इंचार्ज अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकल गया। इसके बाद एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने चंदू 25 वर्ष को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार टाटा क्वालिस कार खड़ी ट्रक में पीछे से घुस गई। इस घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घर पर सूचना पहुंचते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

Hindi News / Bahraich / Bahraich Accident: बारातियों की कार खड़े ट्रक में घुसी, एक की मौत 6 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो