scriptBahraich News: किसान की हत्या, हाथ पैर बांधकर नहर में फेंका, परिजनों में मचा कोहराम | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: किसान की हत्या, हाथ पैर बांधकर नहर में फेंका, परिजनों में मचा कोहराम

Bahraich News: बहराइच जिले में एक किसान की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके हाथ पैर को बांधकर नहर में फेंक दिया। नहर में किसान का शव उतरना देखकर हड़कंप मच गया।

बहराइचFeb 23, 2025 / 09:02 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

घटना के बाद रोते बिलखते परिजन जुटी ग्रामीणों की भीड़

Bahraich News: बहराइच जिले में एक किसान की हत्या कर उसके हाथ पैर को बांधकर नहर में फेंक दिया गया। घर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर नहर के साइफन में किसान का शव उतरता देख हड़कंप मच गया। खोजते खोजते परिजन भी पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Bahraich News: बहराइच जिले के रानीपुर थाना के गांव दुर्गूपुर के रहने वाले किसान फूलचंद 50 वर्ष अपना खेत देखने गए थे। जब वह काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। फूलचंद को खोजते खोजते परिवार के लोग नहर के किनारे पहुंच गए। इस दौरान उन्हें साइकिल खड़ी मिली। साइफन में एक शव उतरना दिखा। नजदीक से पहुंच कर देखा तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे। देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल का फारेंसिक टीम और पुलिस उच्चधिकारियों ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ की। गांव की कुछ लोगों पर रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है।

हाथ पैर बांध शरीर पर चोट के निशान

परिजनों के अनुसार रविवार की सुबह 4 बजे वह घर से निकले थे। जब काफी देर बीतने के बाद भी नहीं लौटे तो उनका बेटा अजय नहर किनारे पहुंचा। जहां साइकिल खड़ी मिली। और नहर में उनका शव उतराता मिला। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। किसान के चार बेटे व दो बेटी हैं। जो खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मौत से पत्नी और बेटा बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: गोंडा- लखनऊ रेल प्रखंड पर ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच की जा रही है। घटनास्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: किसान की हत्या, हाथ पैर बांधकर नहर में फेंका, परिजनों में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो