scriptThagi News: CBI अधिकारी बनकर दिखाते थे डर, क्यूआर कोड से की लाखों की ठगी, पुलिस ने 4 आरोपी को दबोचा | Thagi News: 4 thugs arrested from Jharkhand and Odisha | Patrika News
बलोदा बाज़ार

Thagi News: CBI अधिकारी बनकर दिखाते थे डर, क्यूआर कोड से की लाखों की ठगी, पुलिस ने 4 आरोपी को दबोचा

Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में चार साइबर फ्रॉड के आरोपी पकड़े गए हैं। सिटी कोतवाली बलौदा बाजार और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए म्यूल अकाउंट के जरिए महिला से ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बलोदा बाज़ारMar 29, 2025 / 02:14 pm

Khyati Parihar

Thagi News: CBI अधिकारी बनकर दिखाते थे डर, क्यूआर कोड से की लाखों की ठगी, पुलिस ने 4 आरोपी को दबोचा
Thagi News: बलौदाबाजार पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर, क्रेडिट कार्ड बकाया, मनी लॉन्ड्रिंग केस, सीबीआई जांच और कोर्ट वारंट का डर दिखाकर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने इन आरोपियों को धनबाद (झारखंड) और नयागढ़ (ओड़िशा) से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से कई फर्जी बैंक खाते और मोबाइल नंबर बरामद किए हैं.
मामला 15 जनवरी का है। प्रार्थिया को अज्ञात नंबर से कॉल आया। आरोपी ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए प्रार्थिया को मनी लांड्रिंग केस और क्रेडिट कार्ड का बकाया होने का डर दिखाया। आरोपियों ने वॉट्सऐप पर कोर्ट का वारंट भेजा। फिर क्यूआर कोड देकर कहा कि पैसे जमा करें। डर में प्रार्थिया ने 3.48 लाख यूपीआई से भेजे।
यह भी पढ़ें

CG Thagi News: शूरा रिटेल अमेजॉन के सीनियर मैनेजर ने की लाखों की ठगी, इस तरह वारदात को दिया अंजाम, 3 पर FIR

आरोपियों को कोर्ट पेश कर जेल भी भेज दिया

मामले में पुलिस ने भोला उर्फ रोहित कुमार (22 वर्ष), देवनाथ विसोई (20 वर्ष), कालूचरण बारीक (23 वर्ष) और शिबाशंकर अचारी (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल किया था। इन खातों के जरिए ही वे लोगों से पैसे हड़पते थे। पुलिस ने चारों को 28 मार्च को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Baloda Bazar / Thagi News: CBI अधिकारी बनकर दिखाते थे डर, क्यूआर कोड से की लाखों की ठगी, पुलिस ने 4 आरोपी को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो