scriptBalrampur: डीएम की बड़ी कार्रवाई 15 कर्मचारियों का कटेगा एक दिन का वेतन, मचा हड़कंप जानिए वजह | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur: डीएम की बड़ी कार्रवाई 15 कर्मचारियों का कटेगा एक दिन का वेतन, मचा हड़कंप जानिए वजह

Balrampur News: डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान 15 से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

बलरामपुरFeb 28, 2025 / 07:30 pm

Mahendra Tiwari

Balrampur News

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय निरीक्षण करते डीएम

Balrampur News: बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 15 से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। भविष्य में ऐसी लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Balrampur News: सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए लगातार निरीक्षण जारी है। इसी क्रम में डीएम पवन अग्रवाल द्वारा बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों के कार्यों का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें

Gonda: मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी से 3 वर्ष का मासूम लापता,सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

डीएम ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। इस दौरान 15 से अधिक अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यालय में समुचित साफ सफाई की व्यवस्था खराब पड़े वाटर कूलर को सही कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षकों के अवकाश एवं सीसीएल स्वीकृत किए जाने का विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि अधिकारी / कर्मचारी समय से दफ्तर पहुंचे एवं कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए जनमानस की शिकायतों / समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें।

Hindi News / Balrampur / Balrampur: डीएम की बड़ी कार्रवाई 15 कर्मचारियों का कटेगा एक दिन का वेतन, मचा हड़कंप जानिए वजह

ट्रेंडिंग वीडियो