scriptChaitra Navratri 2025: शक्तिपीठ देवीपाटन मेले में सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू, बनेगा एक थाना और 7 चौकी | Patrika News
बलरामपुर

Chaitra Navratri 2025: शक्तिपीठ देवीपाटन मेले में सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू, बनेगा एक थाना और 7 चौकी

Chaitra Navratri 2025: शक्तिपीठ देवीपाटन मेले को लेकर तैयारी शुरू हो गई। नवरात्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां पर उमड़ती है। प्रदेश ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पर पूजन अर्चन करने आते हैं। सीएम योगी भी प्रतिवर्ष नवरात्र में यहां पर पूजा पाठ करते हैं।

बलरामपुरFeb 17, 2025 / 09:12 am

Mahendra Tiwari

Chaitra Navratri 2025

डीएम एसपी तथा देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी

Chaitra Navratri 2025: बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर चैत्र नवरात्रि मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले में सुरक्षा को लेकर पूरे मेला क्षेत्र को 7 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक अस्थाई पुलिस चौकी होगी। इसके साथ ही एक थाना बनाया जाएगा। मेले में साफ सफाई के लिए 400 से अधिक सफाई कर्मियों को लगाया जाएगा।
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र इस वर्ष 30 मार्च 2025 से प्रारंभ हो रहा है। मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता में डीएम और एसपी के साथ बैठक हुई।

एसडीएम तुलसीपुर होंगे मेला मजिस्ट्रेट, लगेंगे 400 से अधिक सफाई कर्मी

एसडीएम तुलसीपुर मेला मजिस्ट्रेट होगे। मेले में साफ सफाई की दृष्टि से पंचायती राज विभाग द्वारा 400 से अधिक सफाई कर्मी लगाए जाएंगे। इसके अलावा नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा भी सफाई कर्मी लगाए जाएंगे। डीएम ने सभी सफाई कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर वाइज लगाए जाने का निर्देश दिया।
मेला प्रारंभ होने से 14 दिन पूर्व से ही नियमित फोगिंग का निर्देश दिया।

मेडिकल टीम के साथ, स्वच्छ पानी के रहेंगे उचित प्रबंध

मेले में मेडिकल टीम लगाई जाएगी। डीएम ने सभी एम्बुलेंस में मेडिकल ऑफिसर तैनात किए जाने के निर्देश दिए।
पेयजल के लिए पर्याप्त टैंकर लगाए जाएंगे। डीएम ने मेला क्षेत्र में लगे सभी हैंडपंप की मरम्मत कर लिए जाने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा से लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था का निर्देश दिया। मेले में पर्याप्त संख्या में मोबाइल शौचालय ,रैन बसेरा की व्यवस्था की जाएगी।

सभी मार्गों पर चलेगी पर्याप्त सरकारी और प्राइवेट बसें, किराया सूची और टाइम टेबल लगेगा

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी मार्गों पर पर्याप्त प्राइवेट बस एवं सरकारी बसों का संचालन किया जाएगा। डीएम ने किराया सूची एवं टाइम टेबल के बैनर लगाए जाने के निर्देश दिया है। देवीपाटन मंदिर से जुड़ने वाले सभी मार्गों के चौड़ीकरण एवं मरम्मत कर लिए जाने का निर्देश दिया।
मंदिर में 24 घंटे निबंध विद्युत व्यवस्था के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था एवं विद्युत पोल की रैपिंग , विद्युत तारों को टाइट किए जाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें

Ramlala Temple:अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी रामलाल का किया दर्शन, कुंभ और राम मंदिर को लेकर जानिए क्या कहा

सीसीटीवी कैमरा से होगी निगरानी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी। मेले में अस्थाई थाना स्थापित किया जाएगा। तथा मेले को 7 सेक्टर में बांटते हुए सभी सेक्टर में चौकी बनाई जाएगी। पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।

Hindi News / Balrampur / Chaitra Navratri 2025: शक्तिपीठ देवीपाटन मेले में सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू, बनेगा एक थाना और 7 चौकी

ट्रेंडिंग वीडियो