एसडीएम तुलसीपुर होंगे मेला मजिस्ट्रेट, लगेंगे 400 से अधिक सफाई कर्मी
एसडीएम तुलसीपुर मेला मजिस्ट्रेट होगे। मेले में साफ सफाई की दृष्टि से पंचायती राज विभाग द्वारा 400 से अधिक सफाई कर्मी लगाए जाएंगे। इसके अलावा नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा भी सफाई कर्मी लगाए जाएंगे। डीएम ने सभी सफाई कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर वाइज लगाए जाने का निर्देश दिया।मेला प्रारंभ होने से 14 दिन पूर्व से ही नियमित फोगिंग का निर्देश दिया।
मेडिकल टीम के साथ, स्वच्छ पानी के रहेंगे उचित प्रबंध
मेले में मेडिकल टीम लगाई जाएगी। डीएम ने सभी एम्बुलेंस में मेडिकल ऑफिसर तैनात किए जाने के निर्देश दिए।पेयजल के लिए पर्याप्त टैंकर लगाए जाएंगे। डीएम ने मेला क्षेत्र में लगे सभी हैंडपंप की मरम्मत कर लिए जाने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा से लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था का निर्देश दिया। मेले में पर्याप्त संख्या में मोबाइल शौचालय ,रैन बसेरा की व्यवस्था की जाएगी।
सभी मार्गों पर चलेगी पर्याप्त सरकारी और प्राइवेट बसें, किराया सूची और टाइम टेबल लगेगा
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी मार्गों पर पर्याप्त प्राइवेट बस एवं सरकारी बसों का संचालन किया जाएगा। डीएम ने किराया सूची एवं टाइम टेबल के बैनर लगाए जाने के निर्देश दिया है। देवीपाटन मंदिर से जुड़ने वाले सभी मार्गों के चौड़ीकरण एवं मरम्मत कर लिए जाने का निर्देश दिया।मंदिर में 24 घंटे निबंध विद्युत व्यवस्था के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था एवं विद्युत पोल की रैपिंग , विद्युत तारों को टाइट किए जाने का निर्देश दिया।