scriptएनएच 27 पर हुआ हादसा और दूर तक बिखर गए टमाटर | Accident happened on NH 27 and tomatoes were scattered far and wide | Patrika News
बारां

एनएच 27 पर हुआ हादसा और दूर तक बिखर गए टमाटर

राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भंवरगढ़ बाइपास तिराहे पर ट्रोला और पिकअप की टक्कर हो गई। दोनों ही वाहनों के चालकों को गंभीर चोट नहीं आई।

बारांFeb 18, 2025 / 12:37 am

mukesh gour

राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भंवरगढ़ बाइपास तिराहे पर ट्रोला और पिकअप की टक्कर हो गई। दोनों ही वाहनों के चालकों को गंभीर चोट नहीं आई।

राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भंवरगढ़ बाइपास तिराहे पर ट्रोला और पिकअप की टक्कर हो गई। दोनों ही वाहनों के चालकों को गंभीर चोट नहीं आई।

ट्रोले से जा टकराई पिकअप

भंवरगढ़. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भंवरगढ़ बाइपास तिराहे पर ट्रोला और पिकअप की टक्कर हो गई। दोनों ही वाहनों के चालकों को गंभीर चोट नहीं आई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को घटनास्थल से हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।
सहायक उप निरीक्षक हुकमचंद नागर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात एक ट्रोला भंवरगढ़ बाइपास से गांव में अंदर की ओर घूम रहा था कि कोलारस से टमाटर भरकर आ रही एक पिकअप ट्रोले से जा टकराई। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पिकअप में 2 व्यक्ति सवार थे। पिकअप को मनोज पुत्र तूफान चन्देल निवासी कोलारस मध्यप्रदेश चला रहा था। दूसरे व्यक्ति का नाम राजू कुशवाह है। दोनों को साधारण चोट आई है। इस संबंध सोमवार शाम तक भी किसी भी वाहन चालक में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।

Hindi News / Baran / एनएच 27 पर हुआ हादसा और दूर तक बिखर गए टमाटर

ट्रेंडिंग वीडियो