scriptचालक ने यात्रियों की जान जोखिम में डाली; तेज बहाव में फंसी रोडवेज बस, ग्रामीणों की मदद से सवारियों को निकाला | Roadways bus stuck in strong current in Baran | Patrika News
बारां

चालक ने यात्रियों की जान जोखिम में डाली; तेज बहाव में फंसी रोडवेज बस, ग्रामीणों की मदद से सवारियों को निकाला

भंवरगढ़ कस्बे के शाहाबाद बाइपास की रपट पर रविवार को कोटा से शिवपुरी जा रही रोडवेज की बस तेज बहाव में फंस गई। बस में बैठी सवारियों की जान सांसत में आ गई।

बारांJul 13, 2025 / 07:44 pm

Kamlesh Sharma

roadways bus

तेज बहाव में फंसी रोडवेज बस: फोटो पत्रिका

बारां। भंवरगढ़ कस्बे के शाहाबाद बाइपास की रपट पर रविवार को कोटा से शिवपुरी जा रही रोडवेज की बस तेज बहाव में फंस गई। बस में बैठी सवारियों की जान सांसत में आ गई। ग्रामीणों की मदद से बस में बैठे लोगों को सुरक्षित निकाला गया। जल भराव की जानकारी के बावजूद कोटा डिपो बस के चालक ने सवारियों से भरी बस को रपट से निकालने की कोशिश की। ऐसे में बस बीच रपट पर 3 फीट से ज्यादा भराव वाली जगह में जाकर बंद हो गई। यह देख आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए।

लोगों ने पानी में जाने से किया मना

वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी चंद्रशेखर वैष्णव, टेरी चौधरी, कमल नागर, मोहम्मद इनाम सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर एक बजे जैसे ही बस रपट के पास आई, उन्होंने रपट पर पानी होने की कहते हुए बाइपास से जाने को बोला। बस चालक ने किसी की नहीं सुनी और बस को रपट में उतार दिया।
Roadways bus
पानी में बंद हुई बस को चालक ने स्टार्ट करने का काफी प्रयास किया, किंतु वह नाकाम रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग की पुलिया व रपट पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे हो गए और वह बस में सवार यात्रियों को निकालने का जतन करने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से बस को बाहर निकाला।

Hindi News / Baran / चालक ने यात्रियों की जान जोखिम में डाली; तेज बहाव में फंसी रोडवेज बस, ग्रामीणों की मदद से सवारियों को निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो