scriptघर से निकला दो साल का बच्चा पलक झपकते हो गया लापता, अपहरण की आशंका परिवार वालों ने कराई एफआईआर | A two-year-old child who left home went missing in the blink of an eye, the family members lodged an FIR suspecting kidnapping | Patrika News
बरेली

घर से निकला दो साल का बच्चा पलक झपकते हो गया लापता, अपहरण की आशंका परिवार वालों ने कराई एफआईआर

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जादोपुर में एक दो वर्षीय मासूम बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर बच्चे की तलाश शुरु कर दी है।

बरेलीFeb 22, 2025 / 12:09 pm

Avanish Pandey

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जादोपुर में एक दो वर्षीय मासूम बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर बच्चे की तलाश शुरु कर दी है।

मां के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था बच्चा

भोजीपुरा क्षेत्र के जोदापुर निवासी रुकसार पत्नी कामिल ने बताया कि वह 9 फरवरी को अपने मामा सादिक अली के घर अपने बेटे अब्दुल हादी के साथ आई थीं। गुरुवार को शाम करीब 4 बजे, अब्दुल हादी घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बच्चे के अचानक गायब होने से माता-पिता सदमे में हैं।

तलाश में जुटी पुलिस, नोटिस चस्पा

परिजनों ने भोजीपुरा थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में तलाश अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने इलाकों में नोटिस चस्पा करा दिए हैं। ताकि मासूम बच्चे का जल्द पता लगाया जा सके।

Hindi News / Bareilly / घर से निकला दो साल का बच्चा पलक झपकते हो गया लापता, अपहरण की आशंका परिवार वालों ने कराई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो