भाजपा नेताओं ने उठाई आवाज, मंत्री से की शिकायत
सोमवार को भाजपा के सीबीगंज मंडल अध्यक्ष अजय मौर्य, पार्षद राम सिंह पाल (वार्ड 59) और पार्षद अंजुल गंगवार (वार्ड 37) ने पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सुपीरियर फैक्ट्री बड़े पैमाने पर देसी और अंग्रेजी शराब का उत्पादन करती है, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से क्षेत्र में जल, मृदा और ध्वनि प्रदूषण तेजी से फैल रहा है।फैक्ट्री प्रबंधन का दावा – ‘दबाव डालने की साजिश’
सुपीरियर फैक्ट्री के दिल्ली स्थित विधि सेक्शन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने चहेते को फैक्ट्री का ठेका दिलाने के लिए दबाव बना रहे हैं।उन्होंने यह भी दावा किया कि हाल ही में मरे हुए पशुओं के प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके पेट में ग्रीन पाउडर मिला, जो अक्सर कीटनाशक के रूप में खेतों में छिड़का जाता है। पशुओं के विसरा की जांच के लिए सैंपल मुरादाबाद एफएसएल भेजा गया है। उन्होंने अल्कोहल या जहरीला पानी बहाने के आरोपों को गलत बताया और कहा कि जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा।कैबिनेट मंत्री ने डीएम को दिए जांच के निर्देश
भाजपा नेताओं की शिकायत पर पशुधन मंत्री ने डीएम को पत्र लिखकर मामले की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए। पत्र में कहा गया कि सीबीगंज स्थित सुपीरियर इंडस्ट्री से खुले में अल्कोहल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे निराश्रित गोवंश और फसलों को गंभीर खतरा है। डीएम को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।अब प्रशासनिक जांच के बाद ही साफ होगा कि पशुओं की मौत का असली कारण फैक्ट्री का प्रदूषित पानी है या कुछ और।