scriptबाकरगंज में फिर धमाका, आवाज सुनकर सहमे लोग, पूरे इलाके में दहशत, जाने वजह | Explosion again in Bakarganj, people got scared hearing the sound, panic in the whole area, know the reason | Patrika News
बरेली

बाकरगंज में फिर धमाका, आवाज सुनकर सहमे लोग, पूरे इलाके में दहशत, जाने वजह

बाकरगंज में दो ट्रांसफार्मर अचानक फुंक गए। ट्रांसफार्मरों से ऊंची-ऊंची लपटें उठने और तेज धमाका होने से आस-पास के लोग दहशत में आ गए। इस आवाज ने लोगों को शुक्रवार को मांझा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की याद दिला दी। इसमें तीन लोगों की जान गई थी। दोनों ट्रांसफार्मरों से मांझा फैक्ट्री चंद कदम की दूरी पर है।

बरेलीFeb 11, 2025 / 12:42 pm

Avanish Pandey

बरेली। बाकरगंज में दो ट्रांसफार्मर अचानक फुंक गए। ट्रांसफार्मरों से ऊंची-ऊंची लपटें उठने और तेज धमाका होने से आस-पास के लोग दहशत में आ गए। इस आवाज ने लोगों को शुक्रवार को मांझा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की याद दिला दी। जिसमें तीन लोगों की जान गई थी। दोनों ट्रांसफार्मरों से मांझा फैक्ट्री चंद कदम की दूरी पर है।

याद आया तीन दिन पुराना हादसा

बाकरगंज में खड्ड के पास रखे दो ट्रांसफार्मरों से इलाके के दो हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। सोमवार को शाम सात बजे से पहले एक ट्रांसफार्मर के केबल में आग लगी। कुछ ही देरी में दूसरे ट्रांसफार्मर की केबल भी जलने लगा। इस दौरान ट्रांसफार्मरों में जोरदार धमाका हुआ, जिससे लोग दहशत में आ गए। लोगों को तीन दिन पुराना मांझा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट हादसा याद आ गया। इसमें तीन लोगों की जान गई थी।

मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी

एक ट्रांसफार्मर फटने के कारण धमाका हुआ तो लोग दहशत में आ गए। कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली विभाग को सूचना दी गई। मौके पर बिजली अफसर और कर्मचारी पहुंच गए।

Hindi News / Bareilly / बाकरगंज में फिर धमाका, आवाज सुनकर सहमे लोग, पूरे इलाके में दहशत, जाने वजह

ट्रेंडिंग वीडियो