मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे के अफसर
बहेड़ी के केसर चीनी मिल के पास रेलवे लाइन से मंगलवार सुबह गन्ने के बकास से भरा ट्रक गुजर रहा था। तभी वह अनियंत्रित होकर रेलवे लाइन पर ही पलट गया गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालिंक ट्रेनों का संचालन एक घंटा प्रभावित हुआ। सूचना मिलते की पुलिस टीम और रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए। क्रेन की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को रेलवे लाइन से हटाकर ट्रेनों को संचालन शुरु कराया गया।एक घंटे प्रभावित रहा ट्रेन यातायात
इस हादसे के कारण रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रुक गई, जिससे कई ट्रेनें रास्ते में खड़ी हो गई हैं।करीब एक घंटे से अधिक समय से रेल यातायात ठप पड़ा हुआ है। रेलवे फाटक के पास ही के ट्रेन को रोकना पड़ा। ट्रक को लाइन से हटाने के बाद संचालन शुरु कराया गया। प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की।