ठग ने रिश्तेदार को बताया सेना में ऊंचा अफसर
मीरगंज थाना क्षेत्र के परौरा निवासी शावेज खान पुत्र शहवन खान और मीरगंज के ही मोहल्ला ललितपुरी निवासी शशांक मिश्रा पुत्र राजेश कुमार मिश्रा सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे। अक्टूबर 2023 में भारतीय सेना की एसएससी जीडी भर्ती आई थी, जिसमें दोनों युवकों ने आवेदन किया था। भर्ती देखने के लिए वे उत्तराखंड के रुड़की पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात अंकुर से हुई। अंकुर ने उन्हें बताया कि उसका एक रिश्तेदार राजकुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी श्रद्धापुरी फेज-2, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ सेना में ऊंचे अधिकारियों तक पहुंच रखता है और भर्ती कराने में मदद कर सकता है।
24 लाख रुपये में हुई थी भर्ती कराने की डील
राजकुमार ने फोन पर पीड़ितों से संपर्क किया और 12 लाख रुपये प्रति व्यक्ति की मांग की। उसने कहा कि पहले 4 लाख रुपये एडवांस देने होंगे और शेष 8 लाख रुपये भर्ती होने के बाद देने होंगे। राजकुमार ने भरोसा दिलाने के लिए शावेज खान के घर तक पहुंचकर खुद को सेना का कर्मचारी बताया और कहा कि सरकारी आदमी कभी गलत नहीं करता। विश्वास में लेकर पीड़ितों ने किश्तों में पैसे ट्रांसफर कर दिए 3.80 लाख रुपये राजकुमार के एसबीआई अकाउंट में जमा किए गए। 50 हजार रुपये राजकुमार के दिए गए यूपीआई पर, बाकी 4 लाख रुपये नकद दिए गए। कुछ समय बाद राजकुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए फिंगरप्रिंट देना होगा और पीड़ितों को बड़ौत रेलवे स्टेशन बुलाया। वहां एक अनजान व्यक्ति ने गाड़ी में बैठाकर दोनों युवकों के फिंगरप्रिंट लिए और कहा कि दो महीने के भीतर ज्वाइनिंग लेटर घर पहुंच जाएगा।
धमकियां देकर फर्जी चेक थमाया, पुलिस जांच में जुटी
काफी समय बीतने के बाद जब ज्वाइनिंग लेटर नहीं आया, तो शावेज और शशांक ने राजकुमार से संपर्क किया। इस बार राजकुमार का लहजा बदल गया। उसने फोन पर गालियां देते हुए कहा, तुम जैसे कई लोगों को ठग चुका हूं, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जब पीड़ितों ने अपने पैसे वापस मांगे तो राजकुमार ने उन्हें 1 लाख और 50 हजार रुपये का चेक दिया, लेकिन ये चेक बाउंस हो गए। इसके बाद जब वे राजकुमार के घर पहुंचे तो राजकुमार और अंकुर ने गाली-गलौज कर भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों ने पूरा मामला एसएसपी अनुराग आर्य को बताया। उसके बाद थाना मीरगंज पुलिस ने ठगी और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।