scriptबरेली के इस बारात घर से छोटे उस्ताद ने उड़ाया सवा दो लाख से भरा बैग, घटना सीसीटीवी में कैद, देख कर हैरान हुए लोग | Chhote Ustaad stole a bag full of 2.25 lakh rupees from this marriage house in Bareilly, the incident was captured on CCTV, people were shocked to see it | Patrika News
बरेली

बरेली के इस बारात घर से छोटे उस्ताद ने उड़ाया सवा दो लाख से भरा बैग, घटना सीसीटीवी में कैद, देख कर हैरान हुए लोग

पीलीभीत बाईपास स्थित फहम लॉन से शादी समारोह के दौरान दूल्हे के पिता का रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा चोर नाबालिग है। पीड़ित ने बारादरी थाने में चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बरेलीFeb 21, 2025 / 07:26 pm

Avanish Pandey

बरेली। पीलीभीत बाईपास स्थित फहम लॉन से शादी समारोह के दौरान दूल्हे के पिता का रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा चोर नाबालिग है। पीड़ित ने बारादरी थाने में चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

बैग में थे सवा दो लाख रुपये के लिफाफे

शाही क्षेत्र दुनका निवासी वेदप्रकाश पुत्र स्वर्गीय टीकाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार रात पीलीभीत बाईपास रोड स्थित फहम लॉन में उनके बेटे की शादी थी। शुक्रवार सुबह तड़के चार बजे कुछ अज्ञात चोरों ने हॉल से रुपये का भरा बैग चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि बैग में करीब सवा 2 लाख रुपये के लिफाफे रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहे चोरी के उम्र तकरीबन 18 साल के कम है।

आरोपी सीसीटीवी में कैद, कार्रवाई की मांग

बैग चुराने वाले आरोपी हॉल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पीड़ित वेदप्रकाश ने आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में तहरीर दी है। पीड़ित ने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। बारादरी पुलिस का कहना है कि हॉल के सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द की आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Hindi News / Bareilly / बरेली के इस बारात घर से छोटे उस्ताद ने उड़ाया सवा दो लाख से भरा बैग, घटना सीसीटीवी में कैद, देख कर हैरान हुए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो