scriptगौसगंज बवाल: एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने 11 परिवार को बसाया, जाने | Patrika News
बरेली

गौसगंज बवाल: एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने 11 परिवार को बसाया, जाने

शाही के गौसगंज में 19 जुलाई 2024 की रात दूसरे समुदाय के लोगों के पथराव और मारपीट में पूर्व प्रधान हीरालाल के बेटे तेजपाल की मौत के बाद रिश्तेदारों में रह रहे दूसरे समुदाय के 11 परिवारों को पुलिस ने गुरुवार को दोबारा से बसाया है। जबकि इससे पहले पुलिस ने छह परिवारों को बसा चुका था।

बरेलीFeb 06, 2025 / 10:22 pm

Avanish Pandey

बरेली। शाही के गौसगंज में 19 जुलाई 2024 की रात दूसरे समुदाय के लोगों के पथराव और मारपीट में पूर्व प्रधान हीरालाल के बेटे तेजपाल की मौत के बाद रिश्तेदारों में रह रहे दूसरे समुदाय के 11 परिवारों को पुलिस ने गुरुवार को दोबारा से बसाया है। जबकि इससे पहले पुलिस ने छह परिवारों को बसा चुका था। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने सभी को दोबारा से बसाया है।

बसाए गए परिवारों में कुल 39 लोग शामिल

एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने गौसगंज क्षेत्र में पलायन करने वाले दूसरे समुदाय के परिवारों को दोबारा से बसाने का कार्य किया। इससे पहले छह परिवारों को बसाया लिया गया था, जबकि गुरुवार को 11 अतिरिक्त परिवारों को सुरक्षा और भरोसे के माहौल में वापस बसाया गया। इसमें रुकसाना, परवीन, शबनम, सफिकन, शाहेनूर, मोमिन, सहाना, साबिया, हाजरा, अरमाना, लइकन शामिल हैं।

सपा नेताओं ने भी किया था लोगों को बसाने का प्रयास

गौसगंज में 19 जुलाई 2024 की रात को हुए दंगे में दूसरे समुदाय के निवासियों ने पथराव और लाठी-डंडे से हमला किया था। इस हिंसक घटना में पूर्व प्रधान हीरालाल के पुत्र तेजपाल सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। तेजपाल का इलाज के दौरान निधन हो गया। हीरालाल ने घटना के खिलाफ 50 नामजद और 25-30 अज्ञात व्यक्तियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके तहत लगभग 51 लोगों को जेल में बंद कर दिया गया। इस हिंसा के कारण कई परिवार भयभीत होकर अपने घरों में लगे ताले के साथ पलायन कर गए थे। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी सहायता देने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया।

हाल की स्थिति

फिलहाल गौसगंज में शांति की वापसी का संकेत मिल रहा है। पुलिस की तत्पर कार्रवाई से कानून व्यवस्था बहाल हुई है और पलायन किए गए परिवारों को सुरक्षित बसाया जा रहा है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने कहा, “हमने सभी संबंधित परिवारों के साथ संपर्क कर उन्हें समझाया है और सुनिश्चित किया है कि वे सुरक्षित रूप से अपने घर वापस आ सकें। हमारा उद्देश्य स्थानीय समुदाय में शांति और स्थिरता बनाए रखना है।

Hindi News / Bareilly / गौसगंज बवाल: एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने 11 परिवार को बसाया, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो