scriptहिस्ट्रीशीटर ने युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज | Patrika News
बरेली

हिस्ट्रीशीटर ने युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज

सुभाषनगर क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने गवाही देने वाले युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और उसके कपड़े फाड़कर नग्न अवस्था में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बरेलीFeb 06, 2025 / 10:03 pm

Avanish Pandey

बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने गवाही देने वाले युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और उसके कपड़े फाड़कर नग्न अवस्था में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोर्ट में गवाही देकर लौटते समय किया हमला

सुभाषनगर के ग्राम रौंधी मिलक निवासी कलीम अहमद ने बताया कि 31 जनवरी को वह कोर्ट में हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद के खिलाफ एक पुराने जानलेवा हमले के केस में गवाही देने गया था। गवाही देकर शाम करीब 8 बजे, जब वह अपने भतीजे जबर खां के साथ घर लौट रहा था, तभी बीडीए गेट के पास हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद, फैज, मसरुर उर्फ गुड्डू, उसमान उर्फ पाशा ने उसे घेर लिया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हमलावरों ने कलीम और उसके भतीजे को गालियां दी और बुरी तरह पीटा। कलीम को नग्न कर दिया और उसकी पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मंजूर अहमद सिर्फ हिस्ट्रीशीटर अपराधी ही नहीं, बल्कि अवैध खनन के कारोबार में भी संलिप्त बताया जाता है। पीड़ित कलीम अहमद की शिकायत पर पुलिस ने मंजूर अहमद और उसके साथियों के खिलाफ सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Bareilly / हिस्ट्रीशीटर ने युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो