गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इज्जतनगर के अशरफ खां छावनी निवासी राजा उर्फ अमन तिवारी, इज्जतनगर के शाही मोहल्ला गांधी नगर निवासी अर्जुन वाल्मीकि और पंतनगर के मोहल्ला शाही सुनील शामिल हैं। सीओ द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को अटरिया निवासी प्रेमलता ने मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के अनुसार, जब वह स्लीपर रोड स्थित कोचिंग सेंटर से पढ़ाई के बाद घर लौट रही थी, तभी विमको फैक्ट्री के सामने तीन अज्ञात लुटेरों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। शिकायत के बाद इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश चंद्र गौतम और एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा के नेतृत्व में टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया गया। इसी बीच पुलिस को बंडिया गांव की नहर पुलिया के पास लुटेरों की मौजूदगी की सूचना मिली। टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरोह का अपराध करने का तरीका
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे रास्ते में चलती महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाकर उनके मोबाइल छीन लेते थे। यदि कोई विरोध करता, तो वे चाकू दिखाकर डराते और धमकाते थे। गिरोह का मास्टरमाइंड सुनील था, जो लूटे गए मोबाइल का लॉक तोड़ने में माहिर था। वह लॉक हटाकर मोबाइल को बेच देता था और उससे मिले पैसे तीनों आपस में बांट लेते थे।पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड
राजा उर्फ अमन तिवारी के खिलाफ दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।अर्जुन वाल्मीकि पर दो मुकदमे पहले से चल रहे हैं।
सुनील के खिलाफ भी दो मुकदमे दर्ज हैं।