scriptखालिस्तानी एनकाउंटर: पंजाब पुलिस के जरिए परिवारों को भेजे तीन नोटिस, अब होगी यह कार्रवाई | Patrika News
बरेली

खालिस्तानी एनकाउंटर: पंजाब पुलिस के जरिए परिवारों को भेजे तीन नोटिस, अब होगी यह कार्रवाई

एनकाउंटर में मारे गए खालिस्तान समर्थित आतंकी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र और जसनप्रीत के परिवारवालों ने मजिस्ट्रियल जांच में सहयोग नहीं किया। नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर की ओर से भेजे गए तीनों नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला। मजिस्ट्रेट ने पंजाब पुलिस के माध्यम से भी संदेश भेजकर उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया, लेकिन परिवारवालों ने मना कर दिया।

बरेलीFeb 11, 2025 / 09:00 am

Avanish Pandey

पीलीभीत। एनकाउंटर में मारे गए खालिस्तान समर्थित आतंकी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र और जसनप्रीत के परिवारवालों ने मजिस्ट्रियल जांच में सहयोग नहीं किया। नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर की ओर से भेजे गए तीनों नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला। मजिस्ट्रेट ने पंजाब पुलिस के माध्यम से भी संदेश भेजकर उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया, लेकिन परिवारवालों ने मना कर दिया।

नोटिस की समय-सीमा समाप्त, अब अगली कार्रवाई की तैयारी

पीलीभीत मजिस्ट्रेट द्वारा पंजाब भेजे गए तीनों नोटिस का कोई उत्तर नहीं आया।

एनकाउंटर में शामिल 11 पुलिसकर्मियों, शवों का पंचनामा करने वाले मजिस्ट्रेट और पोस्टमार्टम करने वाले चारों चिकित्सकों को भी नोटिस भेजे गए थे।
उनके बयान दर्ज होने के बाद मार्च के अंत तक जांच पूरी होने की संभावना है।

दूसरी ओर, आतंकियों के परिवारवालों ने मजिस्ट्रियल जांच पर अविश्वास जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

कैसे मारे गए थे तीनों आतंकी

18 दिसंबर को पंजाब की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने के बाद खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के आतंकी गुरविंदर, वीरेंद्र और जसनप्रीत पीलीभीत के पूरनपुर स्थित होटल हरजी में रुके थे। पंजाब पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से 23 दिसंबर की सुबह तीनों को एनकाउंटर में मार गिराया।

बब्बर खालसा इंटरनेशनल से था कनेक्शन

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इन आतंकियों को बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू मदद कर रहा था। वह 2022-23 में नौ महीने तक मोहनपुर जप्ती गांव में अपने रिश्तेदार के घर रुका था और वहीं पर नेटवर्क तैयार किया था।

Hindi News / Bareilly / खालिस्तानी एनकाउंटर: पंजाब पुलिस के जरिए परिवारों को भेजे तीन नोटिस, अब होगी यह कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो