scriptपरसाखेड़ा फैक्ट्री मालिक निकले धोखेबाज, धोखाधड़ी और मारपीट की रिपोर्ट, जाने मामला | Patrika News
बरेली

परसाखेड़ा फैक्ट्री मालिक निकले धोखेबाज, धोखाधड़ी और मारपीट की रिपोर्ट, जाने मामला

परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री के मालिक शौर्य अग्रवाल पर चावल व्यापारी से धोखाधड़ी और मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर शौर्य अग्रवाल समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बरेलीFeb 08, 2025 / 12:27 pm

Avanish Pandey

फैक्ट्री मालिक शौर्य अग्रवाल और टीना अग्रवाल

बरेली। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री के मालिक शौर्य अग्रवाल पर चावल व्यापारी से धोखाधड़ी और मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर शौर्य अग्रवाल समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मामला क्या है?

हाफिजगंज के ठाकुरद्वारा रिठौरा निवासी प्रशांत गुप्ता, जो जय ट्रेडिंग कंपनी के मालिक हैं, नवीन मंडी डेलापीर में चावल सप्लाई करते हैं। उनके अनुसार, 31 जनवरी 2024 को परसाखेड़ा स्थित फनप्रो इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री के मालिक शौर्य अग्रवाल ने उत्कर्ष गुड्स ऑफ इंस्टीट्यूट के बिल पर 2890 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 164.25 क्विंटल खंडा चावल खरीदा था, जिसकी कुल कीमत 4,71,397 रुपये थी। शौर्य अग्रवाल ने 1 लाख रुपये एडवांस में दिए थे, लेकिन जब बाकी के 3,71,397 रुपये मांगे गए, तो उन्होंने टालमटोल शुरू कर दी। कई बार तकादा करने के बावजूद उन्होंने भुगतान नहीं किया और फिर फोन उठाना भी बंद कर दिया।

मारपीट का आरोप

21 अगस्त 2024 को सुबह करीब 11 बजे प्रशांत गुप्ता अपने बकाया रुपये मांगने के लिए शौर्य अग्रवाल के घर पहुंचे। वहां शौर्य अग्रवाल, उनकी पत्नी टीना अग्रवाल, ग्रीस अग्रवाल, उनकी मां लता अग्रवाल, लकी भाटिया और मुकेश ने मिलकर लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट की।

पुलिस कार्रवाई

घटना की शिकायत के बाद थाना सीबीगंज पुलिस ने शौर्य अग्रवाल समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bareilly / परसाखेड़ा फैक्ट्री मालिक निकले धोखेबाज, धोखाधड़ी और मारपीट की रिपोर्ट, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो