scriptदिल्ली चुनाव में मुसलमानों ने सोच-समझकर किया मतदान, बीजेपी को मिला समर्थन: मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी | Muslims voted thoughtfully in Delhi elections, BJP got support: Maulana Shahabuddin Razvi | Patrika News
बरेली

दिल्ली चुनाव में मुसलमानों ने सोच-समझकर किया मतदान, बीजेपी को मिला समर्थन: मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय द्वारा समझदारी से मतदान करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बार मुसलमानों ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है, जिससे यह साबित होता है कि समुदाय ने सूझबूझ के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बरेलीFeb 08, 2025 / 08:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय द्वारा समझदारी से मतदान करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बार मुसलमानों ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है, जिससे यह साबित होता है कि समुदाय ने सूझबूझ के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

भाजपा प्रत्याशी ने की मुस्लिम वोटों की पुष्टि

मौलाना रजवी ने कहा कि गांधी नगर विधानसभा सीट से विजयी भाजपा प्रत्याशी अरविंद लवली ने स्वयं स्वीकार किया है कि उन्हें 50 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिले हैं। यह दर्शाता है कि मुसलमानों ने किसी एक पार्टी विशेष को समर्थन देने के बजाय, अलग-अलग दलों को अपने विकास और बेहतरी के आधार पर वोट दिया।

नई सरकार में मुस्लिम भागीदारी की मांग

मौलाना रजवी ने कहा कि भाजपा की बनने वाली नई सरकार में मुसलमानों की भी हिस्सेदारी होनी चाहिए और उनके विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य होने चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार सभी समुदायों को साथ लेकर विकास करेगी और उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेगी।

राजनीतिक संतुलन और मुस्लिम समुदाय का योगदान

दिल्ली के इस चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका को लेकर कई विश्लेषण किए जा रहे हैं। इस चुनाव में उनकी रणनीतिक भागीदारी ने राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित किया है, जिससे स्पष्ट होता है कि समुदाय सिर्फ किसी एक पार्टी पर निर्भर नहीं है, बल्कि अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए विवेकपूर्ण निर्णय ले रहा है।

Hindi News / Bareilly / दिल्ली चुनाव में मुसलमानों ने सोच-समझकर किया मतदान, बीजेपी को मिला समर्थन: मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी

ट्रेंडिंग वीडियो