scriptपुलिस ने पकड़ा पशुओं से भरा ट्रक, चालक और हेल्पर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज | Patrika News
बरेली

पुलिस ने पकड़ा पशुओं से भरा ट्रक, चालक और हेल्पर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

फरीदपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 27 छोटे-बड़े जानवरों को बुरी तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस की जांच में पाया गया कि इन जानवरों के पैर और मुंह रस्सियों से बांधे गए थे और वे एक-दूसरे के ऊपर लदे हुए थे, जिससे उन्हें सांस लेने में भी कठिनाई हो रही थी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया।

बरेलीFeb 08, 2025 / 05:47 pm

Avanish Pandey

बरेली। फरीदपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 27 छोटे-बड़े जानवरों को बुरी तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस की जांच में पाया गया कि इन जानवरों के पैर और मुंह रस्सियों से बांधे गए थे और वे एक-दूसरे के ऊपर लदे हुए थे, जिससे उन्हें सांस लेने में भी कठिनाई हो रही थी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया।

अयोध्या से बरेली ला रहे थे पशु

ट्रक रोकने के बाद पुलिस ने उसमें मौजूद चालक और हेल्पर से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये पशु अयोध्या की रोनई बाजार से खरीदे गए थे और उन्हें बरेली स्थित कुरैशी मीट फैक्ट्री में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पैसे बचाने के लिए सभी जानवरों के पैर और मुंह बांधकर उन्हें ट्रक में ठूंसा गया था। आरोपियों के पास से 17 खरीद रसीदें बरामद हुईं, पुलिस ने रसीदों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि इस अवैध पशु तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके।

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अयोध्या के कुमारगंज बघौडा पूरे अग्निहोत्री निवासी शंकर पुत्र रामअंजौर और मुरादाबाद के गलशहीद मोहल्ला असालतपुरा निवासी आमिर पुत्र शमीम शामिल हैं।

कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 3/11 (1) घ के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया। जब्त किए गए 27 जानवरों की चिकित्सीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

Hindi News / Bareilly / पुलिस ने पकड़ा पशुओं से भरा ट्रक, चालक और हेल्पर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो