scriptसाइबर अपराधियों ने दो युवकों से हड़पे 31 लाख रुपये, एफआईआर दर्ज, जाने मामला | Cyber criminals looted Rs 31 lakh from two youths, FIR registered, know the matter | Patrika News
बरेली

साइबर अपराधियों ने दो युवकों से हड़पे 31 लाख रुपये, एफआईआर दर्ज, जाने मामला

साइबर ठगी के दो बड़े मामले साने आए हैं। जिसमें अपराधियों ने दो युवक को झांसा देकर 31 लाख रुपये ठग लिए। पहले मामले में युवक को ऑनलाइन ट्रेडिंग में कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने 27.52 लाख रुपये की ठगी की गई। जबकि दूसरे मामले में युवक के डेबिट कार्ड के जरिये ठगों ने खाते से साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिए।

बरेलीFeb 08, 2025 / 06:37 pm

Avanish Pandey

बरेली। साइबर ठगी के दो बड़े मामले साने आए हैं। जिसमें अपराधियों ने दो युवक को झांसा देकर 31 लाख रुपये ठग लिए। पहले मामले में युवक को ऑनलाइन ट्रेडिंग में कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने 27.52 लाख रुपये की ठगी की गई। जबकि दूसरे मामले में युवक के डेबिट कार्ड के जरिये ठगों ने खाते से साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिए।

पहला मामला: ऑनलाइन ट्रेडिंग में 27.52 लाख की ठगी

बारादरी थाना क्षेत्र के गणेशपुरम कॉलोनी निवासी हेरंब कुमार गौतम के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 27.52 लाख रुपये की ठगी हो गई। हेरंब को व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिये मोटी कमाई का लालच दिया गया था। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर निवेश शुरू कर दिया और धीरे-धीरे 27,52,165 रुपये डाल दिए। लेकिन जब उन्होंने अपनी राशि निकालने की कोशिश की, तो उनसे और पैसे जमा करने की मांग की गई। शक होने पर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।

दूसरा मामला: डेबिट कार्ड से 3.50 लाख रुपये उड़ाए

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के इटौआ सुखदेवपुर निवासी सत्येंद्र पाल के खाते से साइबर अपराधियों ने डेबिट कार्ड के जरिये 3,50,100 रुपये निकाल लिए। 7 फरवरी को सत्येंद्र एक बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे, जहां किसी अज्ञात युवक ने उनका डेबिट कार्ड चोरी कर लिया। बाद में, ठगों ने कार्ड का इस्तेमाल कर उनके खाते से लाखों रुपये उड़ा दिए। सत्येंद्र ने सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज कराया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साइबर अपराध से बचने के लिए पुलिस की सलाह

ऑनलाइन निवेश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी लें। अनजान नंबरों से आए लिंक या संदेशों पर क्लिक न करें। अपने बैंकिंग डिटेल और ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और किसी को पिन न बताएं। बरेली पुलिस ने इन मामलों की जांच शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Hindi News / Bareilly / साइबर अपराधियों ने दो युवकों से हड़पे 31 लाख रुपये, एफआईआर दर्ज, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो