पीड़ित ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय भतीजी उनके साथ रहती है। परिवार का आरोप है कि एक व्यक्ति जो स्वयं को रोहित कुमार उर्फ शिव पूजन निवासी जनपद कौशांबी और वर्तमान में गुजरात में कार्यरत बताता है, किशोरी से मोबाइल और व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर उस पर विवाह का दबाव बना रहा है।
कई नंबरों से धमकियां दे रहे आरोपी
परिजनों ने उक्त नंबरों को ब्लॉक किया, तो आरोपी अन्य नंबरों से धमकियाँ देने लगा। परिजनों ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति ने स्वयं को लल्लू बताते हुए फोन किया, जबकि एक अन्य कॉलर ने खुद को रोहित का पिता बताकर, ग्राम टेनी, जनपद कौशांबी का निवासी बताया और उसी तरह शादी का दबाव बनाया। इसके बाद एक तीसरे व्यक्ति ने अभिलाख नाम से पहचान दी और खुद को रोहित का भाई तथा गुजरात में कार्यरत बताते हुए कई बार कॉल किए।
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
परिवार का कहना है कि उन्होंने कई बार इन लोगों से संपर्क न करने की विनती की, मगर आरोपियों की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब पूरा परिवार भयभीत है और जान से मारने की धमकियों से डरा हुआ है। पीड़ित का कहना है कि बच्ची की मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुभाषनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।