scriptबाड़मेर में ‘जयहिंद सभा’: रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप, पूछे 10 अहम सवाल | Congress Jai Hind Sabha in Barmer Randeep Surjewala asked 10 questions to Modi government | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर में ‘जयहिंद सभा’: रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप, पूछे 10 अहम सवाल

Congress Jai Hind Rally: राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में आयोजित ‘जय हिंद सभा’ में कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा, सेना के शौर्य और सरकार की जवाबदेही को लेकर कई सवाल खड़े किए।

बाड़मेरMay 26, 2025 / 03:34 pm

Nirmal Pareek

PM Modi and Randeep Surjewala

पीएम मोदी और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, फोटो सोर्स- X हैंडल और राजस्थान पीसीसी

Congress Jai Hind Rally: राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में आयोजित ‘जय हिंद सभा’ में कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा, सेना के शौर्य और सरकार की जवाबदेही को लेकर कई सवाल खड़े किए। सभा में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को सीजफायर, अमेरिका की मध्यस्तता, आतंकवाद और सैन्य तैयारियों पर पारदर्शिता से जवाब देना चाहिए।

संबंधित खबरें

बता दें, इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सांसद सुरजेवाला, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार से पूछे कई सवाल

1. क्या हिंदुस्तान की रक्षा के सवाल पूछना गुनाह है?

रणदीप सुरजेवाला ने सभा की शुरुआत में ही कहा कि सवाल पूछना राष्ट्रधर्म है। हम सरकार से पूछते हैं- जब पाकिस्तान आतंकवादी भेज रहा था, तो उसे IMF से 10 हजार करोड़ रुपए कैसे मिल गए? भारत सरकार ने इसे रोकने के लिए क्या किया?
2. वो आतंकवादी कहां हैं, जिन्होंने हमला किया?

सुरजेवाला ने कहा कि हमारे 26 निर्दोष लोग पहलगाम में मारे गए, मगर वो आतंकवादी कहां हैं? क्या पाकिस्तान उन्हें हमें सौंपेगा ताकि हम उन्हें बाड़मेर में फांसी दे सकें? क्या जैश-ए-मोहम्मद खत्म होगा? क्या पाकिस्तान टेरर कैंप बंद करेगा?
3. क्या गृहमंत्री अमित शाह झूठ बोले?

सुरजेवाला ने दावा किया कि गृहमंत्री ने 24 अप्रैल की ऑल पार्टी मीटिंग में कहा कि हमें नहीं पता था बैसरन ग्राउंड खुला है। जबकि स्थानीय प्रशासन कह रहा है बैसरन कभी बंद ही नहीं हुआ। तो क्या अमित शाह झूठ बोल रहे हैं?
4. सीजफायर किस समझौते पर हुआ?

सुरजेवाला ने कहा कि 10 मई को युद्धविराम की घोषणा हुई, और उसी दिन पाकिस्तान ने गोले दागे, 12 मई को ड्रोन भेजे। सीजफायर की शर्तें क्या थीं? क्या पाकिस्तान ने वादा किया कि आतंक नहीं फैलाएगा? अगर नहीं, तो युद्धविराम क्यों किया गया?
5. सीजफायर का फैसला अमेरिका क्यों कर रहा?

सुरजेवाला ने जोर देकर कहा कि 75 साल में पहली बार अमेरिका ने भारत की ओर से युद्धविराम की घोषणा की। ट्रंप ने आठ बार कहा कि उन्होंने मोदी से सीजफायर करवाया। क्या देश की रक्षा के बदले व्यापार हुआ? मोदी जी बताएं, देश पहले या व्यापार?
6. सेना लाहौर तक पहुंची थी तो युद्धविराम क्यों?

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने विजय पाई थी। पत्रकार बता रहे थे कि सेना लाहौर तक पहुंच गई थी। तो जब भारत ऊपर और पाकिस्तान नीचे था, तब बातचीत और समझौता क्यों?
7. वायुसेना में स्क्वॉड्रन की कमी क्यों?

सुरजेवाला ने कहा कि वायुसेना में 45 स्क्वॉड्रन होनी चाहिए, लेकिन नहीं हैं। वन रैंक वन पेंशन अधूरी है। माउंटेन स्ट्राइक फोर्स के लिए 60 हजार सैनिकों की भर्ती होनी थी, लेकिन आज तक नहीं हुई।फौज में 2 लाख जवानों और 50 हजार अफसरों की कमी है।
8. सुरक्षा में सेंध का जिम्मेदार कौन होगा?

उन्होंने कहा कि 11 साल से सेना में भर्ती बंद है। क्या सरकार बताना चाहेगी कि सुरक्षा में सेंध लगने की स्थिति में जिम्मेदार कौन होगा?
9. मोदीजी अमेरिका से क्यों डर रहे हैं?

रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी दिखाती है कि दाल में काला है। इंदिरा गांधी ने अमेरिका की हेकड़ी निकाल दी थी, मोदीजी अमेरिका से क्यों डर रहे हैं? अगर रगों में सिंदूर दौड़ता है तो अमेरिका के व्यापार के दबाव में क्यों झुके?
10. तस्वीरों की बिक्री पर ध्यान क्यों नहीं दिया?

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2 फरवरी से 22 फरवरी तक एक सैटेलाइट ने पहलगाम के मैदान की तस्वीरें लीं, और उस सैटेलाइट कंपनी में पाकिस्तान की भी हिस्सेदारी है। 12 अप्रैल को भी सैटेलाइट पहलगाम की तस्वीरें ले रहा था और उन्हें बेच रहा था। भारत सरकार ने इन तस्वीरों की बिक्री पर ध्यान क्यों नहीं दिया?

वीरांगनाओं का सम्मान, सेना को सलाम

सभा की शुरुआत में कांग्रेस नेताओं ने युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिकों और वीरांगनाओं को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान की धरती वीर पैदा करती है। भारत की सेना पर 140 करोड़ लोगों को गर्व है। सेना के सम्मान में यह सभा है, लेकिन सवाल सरकार से भी जरूरी हैं।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर में ‘जयहिंद सभा’: रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप, पूछे 10 अहम सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो