शहर कोतवाल बलभद्रसिंह ने बताया कि नेहरूनगर में प्रवीण (26) पुत्र मोहनलाल ने रविवार रात फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले उसने सोशल मीडिया एकाउंट पर लाइव वीडियो शुरू किया। इसका वीडियो परिजनों ने पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
इसमें प्रवीण पंखे से लटक रहा है। वह शुरूआत में पंखे के हुक से चुनरी का फंदा लगाता है। फिर चुनरी गले में डालकर हाथों से बाय..बाय.. के इशारे भी करता है। कुछ ही देर में लटक जाता है। सोशल मीडिया पर 8 मिनट 30 सैकेंड का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने बताया कि महिला मित्र व अन्य दोस्तों के षड्यंत्र से परेशान था, मित्र ब्लैकमेल कर परेशान कर रहे थे।
मामला दर्ज
मृतक का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर महिला मित्र समेत अन्य अज्ञात मित्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच बाड़मेर वृत्त डिप्टी रमेश शर्मा को सौंपी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रवीण की महिला से मित्रता थी। वह अन्य दोस्तों के साथ मिलकर परेशान कर रही थी। प्रवीण ई-मित्र संचालन के साथ एक मोबाइल की दुकान भी थी।
तब तक देर हो गई
जानकारी में आया है कि लाइव वीडियो किसी ने देखा तो उसने अपने मित्रों को कहा कि तुरंत जाकर इसको बचाएं। वह गलत हरकत कर रहा है। बचाव के लिए दौड़े तब तक देर हो चुकी थी।