scriptदेखिए 8 फोटोज…पाकिस्तान के हथियार जो कल रात बाड़मेर-जैसलमेर सीमा पर हवा में थे, वे राजस्थान की मिट्टी में यूं मिल गए | See in 8 pictures: Pakistani drone destroyed on Barmer-Jaisalmer border, a big success of India's air defense system" | Patrika News
बाड़मेर

देखिए 8 फोटोज…पाकिस्तान के हथियार जो कल रात बाड़मेर-जैसलमेर सीमा पर हवा में थे, वे राजस्थान की मिट्टी में यूं मिल गए

Barmer Drone Attack: नीचे दी गई आठ तस्वीरें इस पूरी कार्रवाई को बखूबी दर्शाती हैं — कैसे भारत ने पाकिस्तान के हथियारबंद ड्रोन को हवा में ही ध्वस्त कर, उनकी मलबा अब राजस्थान की रेत में मिला दिया है।

बाड़मेरMay 10, 2025 / 12:54 pm

rajesh dixit

India Pakistan Border
India Pakistan Tension: जयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के सीमावर्ती ज़िलों बाड़मेर और जैसलमेर में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता और कड़ी हो गई है। पिछले दो दिनों से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों की कोशिश की जा रही है, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते कार्रवाई कर इन सभी ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।

संबंधित खबरें

रात्रि के समय हुए इन हमलों के बाद अब उनके अवशेष भारत-पाक सीमा के पास बाड़मेर और जैसलमेर की ज़मीन पर मिल रहे हैं। इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है, लेकिन भारतीय फोर्सेज हर मोर्चे पर सतर्क और जवाब देने को तैयार हैं।
नीचे दी गई आठ तस्वीरें इस पूरी कार्रवाई को बखूबी दर्शाती हैं — कैसे भारत ने पाकिस्तान के हथियारबंद ड्रोन को हवा में ही ध्वस्त कर, उनकी मलबा अब राजस्थान की रेत में मिला दिया है।

Hindi News / Barmer / देखिए 8 फोटोज…पाकिस्तान के हथियार जो कल रात बाड़मेर-जैसलमेर सीमा पर हवा में थे, वे राजस्थान की मिट्टी में यूं मिल गए

ट्रेंडिंग वीडियो