scriptशुक्रवार को जूमे के दिन ही पड़ रही है होली, DIG बस्ती ने रेंज में अति सतर्कता बरतने के दिए निर्देश | Patrika News
बस्ती

शुक्रवार को जूमे के दिन ही पड़ रही है होली, DIG बस्ती ने रेंज में अति सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

आगामी त्योहारों के मौसम को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए हैं। इसी क्रम में DIG बस्ती दिनेश कुमार पी. ने बस्ती रेंज के जिलों के SP, ASP, CO से मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बस्तीFeb 10, 2025 / 07:35 pm

anoop shukla

DIG बस्ती रेंज दिनेश कुमार पी. ने रेंज के बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसमें जिलों के SP, ASP, CO शामिल थे। उन्होंने आगामी त्योहारों संत रविदास जयंती, शब-ए-बरात, महाशिवरात्रि व होली के मद्देनजर पुलिस के सतर्क रहने का निर्देश दिया। इसके साथ ही डीआईजी ने कहा कि त्योहारों में निकलने वाले जुलूसों की अलग से सूची तैयार कर लें और पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाई जाए।
यह भी पढ़ें

पंक्चर की दुकान पर तेज धमाके से मचा हड़कंप, युवक के हाथों के उड़े चीथड़े

शिवरात्रि को देखते हुए शिव मंदिरों पर हो सुरक्षा के कड़े प्रबंध

महाशिवरात्रि पर डीएम के साथ एसपी को भदेश्वरनाथ मंदिर का भ्रमण करने का निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर की बैरिकेडिंग, पार्किंग व श्रद्धालुओं के भीड़ के दृष्टिगत समय पूर्व सभी तैयारियां पूरी करा ली जाएं। संतकबीरनगर के तामेश्वर नाथ मंदिर एवं सिद्धार्थनगर के कठेला समय माता मंदिर पर काफी भीड़ होती है। इन स्थान का भ्रमण कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगा कर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया।

CCTV कैमरे सभी SP के मोबाइल पर डिस्प्ले हों

डीआईजी ने कहा कि मंदिर परिसर, गर्भ गृह व मुख्य मुख्य स्थानों, मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। यह कैमरे एसपी के मोबाइल पर डिस्प्ले होने चाहिए। पुलिस बल को उनकी ड्यूटी बताकर दो शिफ्ट में ड्यूटी मंदिर परिसर एवं आसपास तथा मार्गों पर लगाएं। गर्भ गृह में दो शिफ्टों में सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाएं। मंदिर में प्रवेश पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग लाइन में हो। नगर पालिका, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि से संबंधित विभाग व अ​धिकारियों से लिखित पत्राचार कर समय से सभी व्यवस्थायें कर लें, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस सेवा रहे एक्टिव

DIG ने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस सेवा को तैनात किया जाए। आयोजकों से वार्ता कर सुनिश्चित कर लिया जाए कि जब जल चढ़ाना प्रारंभ हो जाये तो बीच में कपाट बंद न किया जाए। मंदिर प्रशासन को भी व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपे। होलिका निर्धारित स्थान पर ही परंपरागत रूप से रखी जाए। जिसमें कोई बाधा न हो।

जूमे के दिन होली, बरतें सतर्कता

होलिका दहन के स्थान के आसपास के लोगों से वार्ता कर निगरानी किये जाने का अनुरोध कर लिया जाये। इस बार होली का त्यौहार शुक्रवार के दिन है। जिस दिन जुमा की नमाज अदा की जाएगी व रमजान का महीना भी पड़ रहा है। जिस कारण विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।

Hindi News / Basti / शुक्रवार को जूमे के दिन ही पड़ रही है होली, DIG बस्ती ने रेंज में अति सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो