शिवरात्रि को देखते हुए शिव मंदिरों पर हो सुरक्षा के कड़े प्रबंध
महाशिवरात्रि पर डीएम के साथ एसपी को भदेश्वरनाथ मंदिर का भ्रमण करने का निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर की बैरिकेडिंग, पार्किंग व श्रद्धालुओं के भीड़ के दृष्टिगत समय पूर्व सभी तैयारियां पूरी करा ली जाएं। संतकबीरनगर के तामेश्वर नाथ मंदिर एवं सिद्धार्थनगर के कठेला समय माता मंदिर पर काफी भीड़ होती है। इन स्थान का भ्रमण कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगा कर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया।
CCTV कैमरे सभी SP के मोबाइल पर डिस्प्ले हों
डीआईजी ने कहा कि मंदिर परिसर, गर्भ गृह व मुख्य मुख्य स्थानों, मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। यह कैमरे एसपी के मोबाइल पर डिस्प्ले होने चाहिए। पुलिस बल को उनकी ड्यूटी बताकर दो शिफ्ट में ड्यूटी मंदिर परिसर एवं आसपास तथा मार्गों पर लगाएं। गर्भ गृह में दो शिफ्टों में सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाएं। मंदिर में प्रवेश पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग लाइन में हो। नगर पालिका, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि से संबंधित विभाग व अधिकारियों से लिखित पत्राचार कर समय से सभी व्यवस्थायें कर लें, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस सेवा रहे एक्टिव
DIG ने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस सेवा को तैनात किया जाए। आयोजकों से वार्ता कर सुनिश्चित कर लिया जाए कि जब जल चढ़ाना प्रारंभ हो जाये तो बीच में कपाट बंद न किया जाए। मंदिर प्रशासन को भी व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपे। होलिका निर्धारित स्थान पर ही परंपरागत रूप से रखी जाए। जिसमें कोई बाधा न हो।
जूमे के दिन होली, बरतें सतर्कता
होलिका दहन के स्थान के आसपास के लोगों से वार्ता कर निगरानी किये जाने का अनुरोध कर लिया जाये। इस बार होली का त्यौहार शुक्रवार के दिन है। जिस दिन जुमा की नमाज अदा की जाएगी व रमजान का महीना भी पड़ रहा है। जिस कारण विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।