फोन कर तुड़वा दी शादी
सारनी थाना प्रभारी जयपाल इवनाती ने बताया 12 मार्च को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी की शादी तय हुई थी। अज्ञात व्यक्तियों ने फोन कर शादी तुड़वाने का दबाव बनाया। जिस युवक से शादी तय हुई उसे और उसके पिता से गाली-गलौज की। शादी करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद युवती की शादी टूट गई। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। एक तरफा प्यार में तुड़वाई शादी
जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इवनाती ने बताया जिस युवती की शादी जुड़ी थी उससे अजय एक तरफा प्यार करता था। शादी जुड़ने पर यह बात आरोपी को नगवार गुजरी। अजय ने बैतूलबाजार के लोगों के नाम की फर्जी सिम बनाई और दोस्तों की मदद से लड़के पक्ष को फोन किया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी अजय अजय यादव, अविनाश यादव और प्रवीण सोलंकी सांवगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय ने जिस युवती की शादी तुड़वाई है वो उससे रेप भी कर चुका है और इसकी शिकायत युवती ने पुलिस में दर्ज कराई थी।