scriptससुराल की जायदाद के लिए सगाई के बाद ही कर डाला कांड.. | mp news Murder of fiancée's minor brother after engagement for in-laws' property | Patrika News
बेतुल

ससुराल की जायदाद के लिए सगाई के बाद ही कर डाला कांड..

mp news: मंगेतर के नाबालिग सौतेले भाई को मारकर जंगल में दफनाई लाश, ससुराल की संपत्ति पर थी नजर…।

बेतुलMar 27, 2025 / 09:31 pm

Shailendra Sharma

betul
mp news: मध्यप्रदेश के बैतूल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ससुराल की संपत्ति हड़पने के लालच में एक युवक ने सगाई के बाद ही अपने होने वाले साले को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने नाबालिग को मौत के घाट उतारने के बाद उसके शव को अपने साथी के साथ मिलकर जंगल में दफना दिया था लेकिन पुलिस की जांच में उसके जुर्म का पर्दाफाश हो गया।

जंगल में मिली थी क्षत विक्षत लाश


पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 19 मार्च को छिंदवाड़ा के थाना आठनेर में झामलाल निवासी वनग्राम ने अपने 15 साल के नाबालिग बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका बेटा 14 मार्च से लापता है। पुलिस नाबालिग की तलाश कर ही रही थी कि 22 मार्च को ठेसका गांव के जंगल में एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और जब झामलाल को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई तो बेल्ट व कपड़ों से शव की शिनाख्त पिता झामलाल ने बेटे के तौर पर की।

यह भी पढ़ें

मेरठ की मुस्कान के बाद ग्वालियर की रजनी..पति ने प्रेमी के साथ पकड़ा तो चढ़ा दी कार..



ससुराल की जायदाद के लिए मार डाला


पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीन आरोपियों को नाबालिग की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक मृतक की बुआ का बेटा गोपाल है जो वनग्राम छिंदवाड़ा का रहने वाला है। वो मृतक की बहन से प्यार करता था और दोनों की शादी भी होने वाली है। मृतक उसकी प्रेमिका का सौतेला भाई था इसलिए उसे शक था का शादी के बाद ससुराल की सारी जायदाद उसे मिल जाएगी। उसने जायदाद के लिए साले की हत्या की साजिश रची और अपने दोस्त मुकेश पवार व एक नाबालिग के साथ मिलकर 14 मार्च की रात उसे मिलने बुलाया और जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उन्होंने शव को नाले में फेंक दिया था।

Hindi News / Betul / ससुराल की जायदाद के लिए सगाई के बाद ही कर डाला कांड..

ट्रेंडिंग वीडियो