scriptभरतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ओडिशा के बीहडों से गांजे के बड़े तस्कर को किया गिरफ्तार | Bharatpur police arrested a ganja smuggler from Kandhamal district of Odisha | Patrika News
भरतपुर

भरतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ओडिशा के बीहडों से गांजे के बड़े तस्कर को किया गिरफ्तार

Bharatpur News: भरतपुर जिले की थाना अटलबन्द पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के सरगना दीपक कुमार प्रधान को ओडिशा से गिरफ्तार किया है।

भरतपुरMar 25, 2025 / 06:22 pm

Nirmal Pareek

Ganja smuggler Madhav Pradhan
Bharatpur News: भरतपुर जिले की थाना अटलबन्द पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के सरगना दीपक कुमार प्रधान उर्फ डूल्लू पुत्र माधव प्रधान (55) निवासी कनबागरी ताकीसाही, थाना जीउदयगिरी, ओडिशा को करीब 1200 किलोमीटर दूर कंधमाल (ओडिशा) के बीहडों से गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश व भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव व वृत्ताधिकारी शहर पंकज यादव आईपीएस के पर्यवेक्षण में जिले में अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थानाधिकारी गहनौली मोड विजय सिंह छौंकर मय टीम द्वारा 5 मार्च को नेशनल हाईवे धौलपुर-भरतपुर पर नाकाबन्दी में एक बंद बॉडी ट्रक कन्टेनर 600 किलो गांजा जप्त कर तस्कर सुवालाल गुर्जर (36) एवं नितेश सिंह (27) निवासी बानसूर जिला कोटपूतली-बहरोड का को गिरफ्तार किया था।
इस सम्बन्ध में थाना गहनौली मोड पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीबद्ध कर अनुसंधान थाना अटलबन्द द्वारा किया जा रहा था। एसएचओ अटलबन्द हेमेंद्र चौधरी मय टीम द्वारा तकनीकी आधार एवं मानवीय आसूचना संकलित करते हुए जीउदयगिरी, कंधमाल ओडिशा के बीहडों से अवैध मादक पदार्थ तस्कर दीपक कुमार प्रधान उर्फ डूल्लू को कुल 4000 किलोमीटर की दूरी तय कर गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / Bharatpur / भरतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ओडिशा के बीहडों से गांजे के बड़े तस्कर को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो