पेयजल परियोजना-
-जयपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर सहित 18 शहरों में जलापूर्ति के कार्यों के लिए 1 हजार 650 करोड़ की लागत आवंटित की गई है। -बंध बारैठा से मलाह हैड वर्क्स भरतपुर तक पुरानी 600 एमएम जीआरपी पाइप लाइन के स्थान पर डीआईके-7 पाइप लाइन बदलने का कार्य 67 करोड़ 73 लाख की लागत से किया जाएगा। -भरतुपर में SPZ योजना में जल आपूर्ति का कार्य 10 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।
जीएसएस निर्माण-
-भरतपुर के मैरथा, बिनऊआ (बयाना), लालपुर, धानोता, गगवाना (नदबई), बछामदी, माडौनी, अघापुरा (सेवर) और बारहमाफी (उच्चैन) में 33/11 केवी जीएसएस का निर्माण प्रस्तावित है। सड़क निर्माण-
-25 करोड़ की लागत से भरतपुर – मथुरा सड़क फोरलेन निर्माण कार्य (रेलवे स्टेशन) से मथुरा बाईपास left out portion (SH-01) (3 किमी. ) – भरतपुर -20 करोड़ की लागत से हीरादास सर्किल से सुभाष नगर गौशाला होते हुए मथुरा – बाईपास तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य (2.50 किमी. ) – भरतपुर
-75 करोड़ की लागत से भरतपुर-अछनेरा सड़क फोरलेन निर्माण कार्य (पार्ट ए मानसिंह सर्किल से बझेरा upto अपना घर तक) (10 किमी. ) – भरतपुर -15 करोड़ की लागत से खेमकरण तिराहा से जघीना तक चौड़ाईकरण का कार्य (5 किमी.) -भरतपुर
-25 करोड़ की लागत से सरसों अनुसंधान केन्द्र से चामड माता मंदिर तक सिक्सलेन निर्माण कार्य (1.50 किमी. ) – भरतपुर -158 करोड़ 81 लाख की लागत से बंध बारैठा से उच्चैन वाया खेरिया मोड सड़क (SH-43) चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य (23.50 किमी. ) – भरतपुर
-35 करोड़ की लागत से NH-21 से SH-01 से उच्चैन वाया अटारी-बछामदी सड़क (16 किमी. ) – भरतपुर -13 करोड 40 लाख की लागत से बसई वंशी पहाड़पुर से रूपवास तक छउआ मोड़ से सिंघनिया तक (13 किमी.), महलपुर चूरा से वंशी पहाड़पुर तक सड़क (1 किमी.) (बयाना)- भरतपुर
-15 करोड़ की लागत से राजा खेमकरण चौराहे से न्यू रीको औद्योगिक क्षेत्र तक सड़क चौडाईकरण (4 किमी)- भरतपुर
भरतपुर शहर में विकास कार्य-
-भरतपुर में सूरजपोल चौराहे से मडरपुर चौराहे तक 4 करोड़ की लागत से डामरीकरण होना प्रस्तावित है।
-भरतपुर विकास प्राधिकारण की योजना संख्या 13 न 14 में सड़कों/पार्कों एवं अन्य विकास कार्य का 95 करोड़ की लागत से होंगे।
निर्माण कार्य-
-भरतपुर में 13 करोड़ की लागत से शीशम तिराहे से काली बगीची चौराहे तक बी.टी. सड़क चौड़ाईकरण/सुदृढ़ीकरण एवं ड्रेनेज का निर्माण कार्य किया जाएगा। -17 करोड़ 83 लाख की लागत से हीरादास चौराहे से काली बगीची चौराहे तक बी.टी./सी. सी. सड़क चौड़ाईकरण/सुदृढ़ीकरण एवं ड्रेनेज का निर्माण कार्य किया जाएगा। -25 करोड़ की लागत से भरतपुर में SPZ योजना में विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा।
-वहीं, बयाना में 30 करोड़ की लागत से रोडवेज बस स्टैण्ड संबंधी कार्य किया जाएगा।
सीवरेज और ड्रेनेज संबंधी कार्य-
भरतुपर-मथुरा बाइपास पर सेवर तिराहे से कंजौली तक नाली निर्माण कार्य (7 किमी.) नवीन औद्योगिक क्षेत्र-
-रूपवास (बयाना) और वैर में नवीन औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे।
शिक्षा-
-जिले में नवीन आईटीआई कॉलेज, बयाना यूजी कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत किया जाएगा।