script… इस कदर अवैध खनन, निकल आया पाताल तोड़ पानी | … Illegal mining to such an extent that water came out from under the earth | Patrika News
भरतपुर

… इस कदर अवैध खनन, निकल आया पाताल तोड़ पानी

-डीग जिले के पहाड़ी में खननमाफिया का बड़ा खेल, गोचर के पहाड़ पर बड़ी मात्रा में अवैध खनन

भरतपुरMar 25, 2025 / 08:01 pm

Meghshyam Parashar

डीग जिले के पहाड़ी थाना पुलिस सहित अतिरिक्त जाप्ते ने पहाड़ी सीओ गिर्राज मीणा के नेतृत्व में नांगल क्रशर जोन में पीरुका के बाद अवैध खनन के विरुद्ध दूसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, इसमें मशीनरी सहित वाहनों को मौके से जब्त किया है। मौके से 3 एलएनटी मशीन व 4 डंपरों को जब्त कर खनिज विभाग की टीम को सूचित किया गया। खननमाफियाओं की ओर से इतना अत्यधिक अवैध खनन किया गया है कि पानी निकल रहा है। पहाड़ से करीब 200 फीट गहराई पर रास्ते बनाकर अवैध खनन किया जा रहा है।
थानाधिकारी योगेंद्र राजावत ने बताया कि उच्चाधिकारियों की ओर से अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन अरावली अभियान के तहत इनपुट मिला कि नांगल क्रशर जोन में पहाड़ों के करीब 200 फीट नीचे मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा है। इनपुट पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पहाड़ी, गोपालगढ़ थाने की अलग-अलग टीमों सहित अतिरिक्त जाप्ते के साथ सीओ गिर्राज मीणा के नेतृत्व में अवैध खनन के विरुद्ध सोमवार देर रात्रि नांगल जोन में कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां एलएनटी मशीनों व डंपरों के जरिए अवैध खनन होता मिला। टीमों को देख खननमाफिया अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से 3 एलएनटी मशीन व 4 डंपरों को जब्त कर खनिज विभाग की टीम को सूचित किया गया।

संबंधित खबरें

मुख्य कारण हरियाणा को जाने वाले रास्ते

नांगल क्रशर जोन के साथ छपरा, गंगौरा, चिनावड़ा, विजासना जोन से सीधा हरियाणा के घाटा निकलने से सबसे अधिक अवैध खनन बढ़ा है। क्योंकि इन रास्तों से खनन की गाडिय़ां सीधी हरियाणा में प्रवेश कर जाती हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती है। इन रास्तों की एवज में अवैध खनन के साथ अवैध वसूली का बड़ा खेल चल रहा है। जहां से हजारों गाडिय़ों का आवागमन होता है। इन रास्तों को मुख्य रूप से बंद करने की आवश्यकता है, इससे अवैध खनन पर शिकंजा कसा जा सके। जानकारी में आया है कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए एक टीम 24 घंटे पहाड़ी क्षेत्र में रहती है। इसके बाद भी अवैध खनन जारी है। देखा जाए तो हरियाणा निकलने वाले रास्ते से धोलेट में भी अवैध खनन कर प्राकृतिक संपदा को बर्बाद कर पहाड़ को छलनी किया जा रहा है। साथ ही सरकार को राजस्व चूना लगाया जा रहा है।
लोकेशन रखते खननमाफिया

खननमाफिया गैंग ने वाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं। जिनमें ये पल-पल की खबर अपडेट रखते हैं। सभी खनिज विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस की गाडयि़ों पर नजर बनाए रखते हैं। जैसे ही गाड़ी दिखी तुरंत ग्रुप्स में बता दिया जाता है और खननमाफिया चौकन्ने होकर हरियाणा के रास्तों में चले जाते हैं।

Hindi News / Bharatpur / … इस कदर अवैध खनन, निकल आया पाताल तोड़ पानी

ट्रेंडिंग वीडियो