scriptBharatpur News : प्रत्येक खाद्य कारोबारी के लिए फॉस्टैक ट्रेनिंग अनिवार्य, 26-28 मार्च तक चलेंगे प्रशिक्षण शिविर | Rajasthan Bharatpur Every Food Businessman Fostac Training Mandatory Training camps will run from 26-28 March | Patrika News
भरतपुर

Bharatpur News : प्रत्येक खाद्य कारोबारी के लिए फॉस्टैक ट्रेनिंग अनिवार्य, 26-28 मार्च तक चलेंगे प्रशिक्षण शिविर

Bharatpur News : भरतपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि एफएसएसएआइ के नियमानुसार प्रत्येक खाद्य कारोबारी को फॉस्टैक ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है।

भरतपुरMar 25, 2025 / 03:19 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Bharatpur Every Food Businessman Fostac Training Mandatory Training camps will run from 26-28 March
Bharatpur News : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से जारी निर्देशानुसार एवं भरतपुर के जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देशन में जिले में प्रशिक्षण शिविर लगाकर फॉस्टैक ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाए जा रहे हैं।

ट्रेनिंग लेने वाले को जारी होगा सर्टिफिकेट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि एफएसएसएआइ के नियमानुसार प्रत्येक खाद्य कारोबारी को फॉस्टैक ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है। ट्रेनिंग लेने वाले को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में 26-27 मार्च को बदलेगा मौसम का मिजाज, इन 2 संभाग में 20-30 KMPH की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

26-28 मार्च तक चलेंगे प्रशिक्षण शिविर

डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि 26 मार्च सुबह 10 बजे नमन मैरिज होम फुलवाीर के पास सहयोग नगर में, 27 को सुबह 10.30 बजे निरंजन धर्मशाला रूपवास में, 12 बजे अग्रवाल धर्मशाला रुदावल में तथा दोपहर बाद 2:30 बजे अग्रवाल धर्मशाला बयाना में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 28 मार्च को सुबह 10.30 बजे मन्दिर श्री दाउजी महाराज अग्रवाल समाज वैर में, दोपहर 12 बजे श्रीराम मैरिज होम भुसावर में एवं दोपहर बाद 2.30 बजे अग्रवाल धर्मशाला नदबई में शिविर लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

जोधपुर में आर्मी के जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, आत्महत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं

शिविर में लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कैंप भी

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूपसिंह ने बताया कि जिले के सभी किराना, खाद्य एजेन्सी, दूध विक्रेता, डेयरी, चाट, फल-सब्जी, बैकरी, अनाज, होटल, रेस्टोरेंट, तेल मिल एवं कैटरिंग आदि के निर्माता, विक्रेता, सर्विस दाता को शिविरों में शामिल होकर लाभ लें। उन्होंने बताया कि शिविर में लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कैंप भी रखा है, जिसमें जिले के सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिन खाद्य कारोबारियों को लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन नया बनवाना है अथवा रिन्यू कराना है, वह शिविर में आकर बनवा सकते हैं।

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur News : प्रत्येक खाद्य कारोबारी के लिए फॉस्टैक ट्रेनिंग अनिवार्य, 26-28 मार्च तक चलेंगे प्रशिक्षण शिविर

ट्रेंडिंग वीडियो