scriptGood News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी प्रमुख खेलों के लिए बनेगा खेल परिसर, बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी | Good News: Sports complex will be built for all major sports in Bhilai | Patrika News
भिलाई

Good News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी प्रमुख खेलों के लिए बनेगा खेल परिसर, बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी

CG News: बैठक में खेल परिसर निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसमें अनुभवी खिलाड़ियों का भी मार्गदर्शन लिया जाएगा। इससे भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धा की जा सके।

भिलाईMar 22, 2025 / 11:56 am

Khyati Parihar

Good News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी प्रमुख खेलों के लिए बनेगा खेल परिसर, बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी
Good News: नगर निगम महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खेल परिसर निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस खेल परिसर में हार्स राइडिंग ट्रैक निर्माण कार्य, सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबाल मैदान निर्माण कार्य, स्वीमिंग पुल, स्केटिंग, रनिंग ट्रैक, 1500 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम, पार्किंग, चेजिंग रूम, स्पोर्टस दुकान बनाया जाएगा। इसमें अनुभवी खिलाड़ियों का भी मार्गदर्शन लिया जाएगा। इससे भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धा की जा सके।
बैठक में महापौर समेत एमआईसी के सदस्यों ने कहा कि वे कलेक्टर से आग्रह करेंगे कि 1 करोड़ 9 लाख 75 हजार लागत से घुड़सवारी की जगह तीरंदाजी और निशानेबाजी खेल मैदान तैयार करवाया जाए। इसके अलावा कुछ विषयों को सामान्य सभा में भेजने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं शेष विषय पर एमआईसी ने मुहर लगाया।

एग्रीमेंट में 5 साल तक रख-रखाव भी

एमआईसी ने खेल परिसर के निर्माण को लेकर अनुभवि एजेंसी को नियुक्त करने का निर्णय लिया। इसमें यह भी अनुबंध होगा कि 5 साल के लिए रखरखाव एजेंसी का होगा। उसकी 5 प्रतिशत धरोहर राशि भी निगम में जमा रहेगी। महापौर नीरज पाल ने कहा इस सुविधा से क्षेत्र से अच्छे खिलाड़ी निकलेगे, जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीयस्तर पर अपना और अपने राज्य का नाम रौशन करेगें। आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने सभी सदस्यों को बताया कि एक स्थल पर सभी खेलों का होना, इस क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए बड़ी उपलब्धी होगी। इसके अलावा कई निर्माण कार्यों को भी स्वीकृति दी गई।
यह भी पढ़ें

PM Internship Scheme 2025: बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए, टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका… जल्द करें आवेदन

बैठक में एमआईसी के सदस्य सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, केशव चौबे, साकेत चंद्राकर, लालचंद वर्मा, आदित्य सिंह, चंद्रशेखर गंवई, नेहा साहू, मालती ठाकुर, निगम सचिव, उपायुक्त नरेंद्र बंजारे, जोनआयुक्त येशा लहरे, सतीश यादव, कुलदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता अनिल सिंह, रवि सिन्हा, संजय अग्रवाल, अरविंद शर्मा, वीनिता वर्मा, लेखाधिकारी चंद्रभूषण साहू, रीता चतुर्वेदी, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला, देवराज राजपूत मौजूद थे।

Hindi News / Bhilai / Good News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी प्रमुख खेलों के लिए बनेगा खेल परिसर, बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो