यह भी पढ़ें:
Crime News: रिटायर्ड फौजी के घर लाखों की चोरी, 25 तोला सोना ले उड़े चोर, फिर भी दर्ज नहीं हुई FIR! एक्स आर्मी ऑफिसर देवेंद्र सिंह (56) ने कहा कि हमको तो ये लग रहा था कि अब यह आर-पार की लड़ाई होगी। हमारे 26 लोग मारे गए, युद्व में जवान भी शहीद हुए। सभी की शहादत थी। इतनी जल्दी खतम नहीं करना था, अधूरा रह गया। इस जंग में लग रहा था कि इस बार पीओके हम ले लेंगे। क्योंकि
पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आएगा। उम्मीद है आगे कुछ करेगी सरकार। वैसे भी भारत बहुत शक्तिशाली देश है। कोहका निवासी एक्स आर्मी ऑफिसर सिंह कारगिल युद्व के दौरान बम सर्चिंग टीम में भूमिका निभा चुके हैं। उनका कहना है कि सेना से अच्छी लाइफ दुनिया में कुछ भी नहीं। यदि जंग जैसे हालत बनते हैं तो हम तैयार हैं। देश के लिए ही हमारा जीवन है। वे अभी अंबूजा के मैनेजर एडमिनिस्ट्रेटर में कार्यरत हैं।
एक्स आर्मी ऑफिसर हॉनरेरी लेफ्टिनेंट विक्रम सिंह (43) ने बताया कि ऑपरेशन पराक्रम व कारगिल युद्व में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत-पाकिस्तान जंग ऑपरेशन सिंदूर में हमने विजय पाया है, इसकी बहुत खुशी है। हमारा शुरु से नारा है, दुध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे। हमने पाकिस्तान तो मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम भी युद्ध में शामिल होने के लिए तैयार हैं। जैसे ही सरकार से हमको आदेश मिलेगा हम अपने कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे और जाकर सरहद पर तैनात हो जाएंगे। सेक्टर-6 भिलाई निवासी विक्रम सिंह अभी कंट्रक्शन कंपनी में सेफ्टी ऑफिसर है। उन्होंने कहा कि भारत की ओर आंख उठाने वालों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि दूसरी बार नजर उठाकर देखना भूल जाएगा।
एक्स नेवी ऑफिसर सतीश विनायक गाड़गे (52) ने कहा कि पाकिस्तान कभी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकता। सीज फायर घोषणा के बावजूद उसने धोखा दिया। भारत सरकार को पाकिस्तान का नाम आतंकिस्तान घोषित कर देना चाहिए। हमने भारत सरकार को पत्र लिखकर कहा है की तीनों सेना के पूर्व सैनिक भी इस युद्व के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के साथ आजादी के बाद से 5 बड़े युद्व हुए। सभी में उसको हार का सामना करना पड़ा। ऑपरेशन सिंदूर विजय हुआ, इससे जो पाकिस्तान को नुकसान हुआ है उसे कभी नहीं भुल पाएगा। हमने आतंकवादियों की फैक्ट्री को उड़ा दिया है। ऑफिसर सतीश कारगिल युद्व के दौरान सिचुएशन की तैयारी में शामिल रहे। अभी दुर्ग में जीएसटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।