scriptCG News: यूनिवर्सिटी में चल रहा दुकान, जवाब में प्रबंधन ने नकारा | Shop running in the university, management denies | Patrika News
भिलाई

CG News: यूनिवर्सिटी में चल रहा दुकान, जवाब में प्रबंधन ने नकारा

CG News: विश्वविद्यालय संचालक जनता व छात्रों से वसूली करके किसी को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं या फिर गलत जानकारी देकर कलेक्टर को गुमराह कर रहे हैं।

भिलाईMay 12, 2025 / 02:36 pm

Love Sonkar

CG News: यूनिवर्सिटी में चल रहा दुकान, जवाब में प्रबंधन ने नकारा
CG News: हेमचंद विश्वविद्यालय में संचालित छात्र सुविधा केंद्र में अतिरिक्त वसूली से संबंधित शिकायत को संज्ञान में लेते हुए आम आदमी पार्टी ने आरटीआई के माध्यम से विश्वविद्यालय से जानकारी मांगी गई। तब उन्हें प्रेस रिलीज थमा दिया गया। इसको लेकर कलेक्टर, दुर्ग में शिकायत की गई, तब जो जवाब विश्वविद्यालय की ओर से आया वह चौंकाने वाला था।
यह भी पढ़ें: राशन दुकानों में चना घोटाला! प्रशासन एक्शन मोड में.. सरपंच-सचिव और विक्रेता को नोटिस जारी

इस जवाबी पत्र में विश्वविद्यालय की ओर से ऐसे किसी सुविधा केंद्र या अन्य दुकान के संचालित होने को सिरे से नकार दिया गया है। छात्र सुविधा केंद्र के बारे में किसी प्रकार का कोई उल्लेख कलेक्टर को दिए गए जवाब में शामिल नहीं है। आप नेताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय संचालक जनता व छात्रों से वसूली करके किसी को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं या फिर गलत जानकारी देकर कलेक्टर को गुमराह कर रहे हैं। संचालित दुकान का उन्होंने वीडियो भी बयान के साथ जारी किया।
जांच की मांग

आप ने मांग किया है कि दोनों परिस्थितियों में छात्रों को सुविधा के नाम पर खुली आंखों के सामने भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस मामले में कलेक्टर, दुर्ग जांच करे। इसमें शामिल जो-जो भी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Bhilai / CG News: यूनिवर्सिटी में चल रहा दुकान, जवाब में प्रबंधन ने नकारा

ट्रेंडिंग वीडियो