scriptCG News: एक पंखा बनाने नहीं है निगम के पास बजट, घर से पोर्टेबल फैन लेकर आ रहे कर्मचारी | The corporation does not have the budget to make a fan | Patrika News
भिलाई

CG News: एक पंखा बनाने नहीं है निगम के पास बजट, घर से पोर्टेबल फैन लेकर आ रहे कर्मचारी

CG News: भिलाई के जोन कार्यालयों में कम से कम जितने कमरे हैं, उतने कूलर लगाए जा सकते हैं। निगम के अधिकारी केवल अपने कक्ष में लगे एसी पर ध्यान रख रहे हैं।

भिलाईMay 12, 2025 / 02:21 pm

Love Sonkar

CG News: एक पंखा बनाने नहीं है निगम के पास बजट, घर से पोर्टेबल फैन लेकर आ रहे कर्मचारी
CG News: नगर निगम, भिलाई के जोन 3 मदर टेरेसा का हाल बेहाल है। भीषण गर्मी में यहां जन सुविधा केंद्र का पंखा बंद पड़ा है। पूरे दिन इस भीषण गर्मी में बैठकर लोगों की समस्याओं को निपटाने का काम करना है। इस वजह से महिला कर्मचारी को घर से पोर्टेबल फैन लेकर आना पड़ रहा है। निगम के अधिकारी कर्मियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Raipur Nagar Nigam: नगर निगम में आकाश ही होंगे नेता प्रतिपक्ष, अंदरुनी खींचतान लगभग खत्म! पांचों पार्षदों ने वापस लिया इस्तीफा

नगर निगम, भिलाई के जोन कार्यालयों में कम से कम जितने कमरे हैं, उतने कूलर लगाए जा सकते हैं। निगम के अधिकारी केवल अपने कक्ष में लगे एसी पर ध्यान रख रहे हैं। कर्मियों की परेशानी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
एक माह से बंद है फैन

जोन 3 मदर टेरेसा के राजस्व विभाग व जन सुविधा केंद्र सहित अन्य विभाग में तपती गर्मी में पंखा खराब है। माहभर में दो पंखा को सुधारने के लिए विभाग के पास बजट नहीं है। ऐसे में लोगों की समस्याओं का निराकरण कैसे हो सकता है। खुद पसीने में तरबतर कर्मचारी लोगों की समस्याओं का किस तरह से निराकरण कर सकते हैं, यह बड़ा सवाल है।

Hindi News / Bhilai / CG News: एक पंखा बनाने नहीं है निगम के पास बजट, घर से पोर्टेबल फैन लेकर आ रहे कर्मचारी

ट्रेंडिंग वीडियो