कितनी चुकानी पड़ेगी फीस इस एक वर्षीय कोर्स के लिए 70 हजार रुपए की फीस निर्धारित कर दी गई है। खास बात यह है कि इस कोर्स में इंजीनियरिंग छात्रों के अलावा बीएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के विद्यार्थी भी प्रवेश ले पाएंगे। अगले कुछ दिनों में सीएसवीटीयू कोर्स के इच्छुक विद्यार्थियों से
आवेदन मांगेगा। युवाओं के लिए अच्छी खबर यह भी है कि केंद्र सरकार ने सभी इंडस्ट्रीज के लिए फायर एंड सेफ्टी अफसर का पद अनिवार्य कर दिया है। इसको देखते हुए फायर सेफ्टी के जानकारों की डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। छत्तीसगढ़ में ही सैकड़ों कंपनियों ने अचानक से फायर एंड सेफ्टी एक्सपर्ट के पद पर नौकरियां निकाली है, जिसके बाद युवाओं का रुझान इस कोर्स के लिए तेजी से बढ़ा है।
आयु सीमा का बंधन नहीं सीएसवीटीयू की यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। यूटीडी में आप डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और एमटेक के कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। एमटेक के लिए गेट स्कोर होना जरूरी है। गेट नहीं होने पर सीएसवीटीयू द्वारा कराए जाने वाले एंट्रेस एग्जाम में शामिल होना पड़ेगा। यूटीडी में पीजी डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी के लिए ३० सीटें निर्धारित की गई हैं। जिनमें से २२ सीटें प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए हैं, वहीं राज्य के बाहर व प्रायोजित कोटे की 8 सीटें हैं।
स्टैंडर्ड का होगा सिलेबस इस कोर्स में थ्योरी नॉलेज के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल भी कराया जाएगा। एक्सपर्ट फैकल्टी और इंडस्ट्रीज के अनुभवी अफसरों को इस कोर्स साथ जोड़ा गया है, जो विद्यार्थियों को उद्यम में फायर सेफ्टी अफसर की जिम्मेदारियां समझाएंगे। इस फील्ड में लगातार आगे बढ़ने की जानकारी देंगे। इसके अलावा सीएसवीटीयू ने कोर्स का सिलेबस विभिन्न आयामों पर तैयार कराया है।
एमटेक में राज्य की 13 सीटें सीएसवीटीयू यूटीडी में संचालित 6 एमटेक प्रोग्राम में प्रत्येक ब्रांच में कुल18 सीटें हैं, जिसमें से13 सीटों का कोटा राज्य के विद्यार्थियों के लिए रिजर्व रखा गया है, वहीं 5 सीटें प्रायोजिक कोटे की रखी हैं। इनमें प्रवेश गेट स्कोर से होंगे।