scriptभीलवाड़ा बंद… हिंदू समाज ने बंद का किया आह्वान, जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात | Bhilwara bandh Hindu society roars, heavy police force deployed at various places | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा बंद… हिंदू समाज ने बंद का किया आह्वान, जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात

भीलवाड़ा में लगातार हो रही लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में सकल हिंदू समाज व संतों ने बंद बुलाया है।

भीलवाड़ाMar 10, 2025 / 12:42 pm

Lokendra Sainger

bhilwara close

भीलवाड़ा बंद की तस्वीर

Bhilwara Cafe Scandal: भीलवाड़ा में लगातार हो रही लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में सकल हिंदू समाज व संत हुंकार भरी। सर्वसमाज की ओर से सोमवार को भीलवाड़ा बंद बुलाया गया है। इस दौरान सूचना केन्द्र चौराहे पर आक्रोश सभा भी होगी। बंद के दौरान सुबह 11 बजे तक मेडिकल सेवाएं भी बंद रही। बंद को देखते हुए पुलिस की और से भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध है। थानाप्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त पर है। इसके अलावा चेतक और मोबाइल टीम भी लगातार गश्त कर रही है।
शहर में युवाओं की टोली निर्धारित स्थानों पर एकत्र हुईं। इनमें नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्रीनगर, दूधाधारी मंदिर सांगानेरी गेट, सांगानेर टेंपो स्टैंड, खेड़ा खूट मंदिर संजय कॉलोनी, सुभाषनगर छोटी पुलिया, मालोला चौराहा, कुंभा सर्कल, चंद्रशेखर आजादनगर, पांसल चौराहे से युवाओं की टोली बंद करवाया। सभी जगह से टोलियां श्रीगेस्ट हाउस चौराहे पहुंचीं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां 30 साल बाद चर्च बना मंदिर, 70 लोगों की हिन्दू धर्म में हुई वापसी

यहां से सामूहिक रूप से रैली के रूप में दूधाधारी मंदिर, बड़ा मंदिर, भीमगंज थाना, गोल प्याऊ चौराहा होकर स्टेशन चौराहा, मशीनरी मार्केट, आजाद चौक होते हुए सूचना केन्द्र चौराहे दोपहर दो बजे पहुंचेंगे। यहां आक्रोश सभा होगी। बंद को लेकर शहर के सभी संगठन के एसोसिएशन ने समर्थन दिया है। इनमें मेडिकल, कृषि मंडी, फैक्ट्री, बार एसोसिएशन व सभी के व्यापारी एसोसिएशन ने समर्थन दिया। मजदूर भी अपना कार्य का बहिष्कार किया।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा बंद… हिंदू समाज ने बंद का किया आह्वान, जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो