शहर में युवाओं की टोली निर्धारित स्थानों पर एकत्र हुईं। इनमें नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्रीनगर, दूधाधारी मंदिर सांगानेरी गेट, सांगानेर टेंपो स्टैंड, खेड़ा खूट मंदिर संजय कॉलोनी, सुभाषनगर छोटी पुलिया, मालोला चौराहा, कुंभा सर्कल, चंद्रशेखर आजादनगर, पांसल चौराहे से युवाओं की टोली बंद करवाया। सभी जगह से टोलियां श्रीगेस्ट हाउस चौराहे पहुंचीं।
यहां से सामूहिक रूप से रैली के रूप में दूधाधारी मंदिर, बड़ा मंदिर, भीमगंज थाना, गोल प्याऊ चौराहा होकर स्टेशन चौराहा, मशीनरी मार्केट, आजाद चौक होते हुए सूचना केन्द्र चौराहे दोपहर दो बजे पहुंचेंगे। यहां आक्रोश सभा होगी। बंद को लेकर शहर के सभी संगठन के एसोसिएशन ने समर्थन दिया है। इनमें मेडिकल, कृषि मंडी, फैक्ट्री, बार एसोसिएशन व सभी के व्यापारी एसोसिएशन ने समर्थन दिया। मजदूर भी अपना कार्य का बहिष्कार किया।