scriptBhilwara news : ईद की खरीदारी से बाजारों में रौनक: दुकानों पर उमड़ी भीड़ | Bhilwara news: Eid shopping brings cheer to markets: Crowds gather at shops | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : ईद की खरीदारी से बाजारों में रौनक: दुकानों पर उमड़ी भीड़

– मिठाई और कपड़ों की दुकानों पर चहल-पहल
– आज बांटे जाएंगे सौगात-ए-मोदी किट

भीलवाड़ाMar 30, 2025 / 09:45 am

Suresh Jain

Eid shopping brings cheer to markets: Crowds gather at shops

Eid shopping brings cheer to markets: Crowds gather at shops

Bhilwara news : भीलवाड़ा में ईद-उल-फितर को लेकर शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। खासतौर पर शाम के समय बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। लोग ईद की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ईद का त्योहार रविवार को मनाए जाने की संभावना है। चांद रविवार को नजर आने पर सोमवार को ईद मनाई जाएगी। इससे पहले रविवार को सौगात-ए-मोदी किट का वितरण किया जाएगा।
शहर के मुख्य बाजारों में कपड़ों की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ है। महिलाएं और बच्चे नए कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा मिठाई की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। सिवइयां और मिठाइयों की खरीदारी के लिए लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि गत कुछ दिनों से बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। इससे व्यापार में भी वृद्धि हुई है। दुकानदारों ने त्योहार को देखते हुए विशेष सजावट की है और स्टॉक भी बढ़ाया है। सुरक्षा की दृष्टि से बाजारों में पुलिस का पहरा भी बढ़ा दिया गया है।
सौगात ए मोदी किट भीलवाड़ा आएंगे

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बताया कि ईद के मौके पर “सौगात ए मोदी” दी जाएगी। इसका मकसद ईद जैसे बड़े त्योहार को हर व्यक्ति खुशी के साथ मना सके। उन्हें ईद मनाने में किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने मांडल के हमीद शेख को प्रदेश सह संयोजक नियु्क्त किया है।
प्रदेश सह संयोजक हमीद शेख ने बताया कि सौगात ए मोदी किट रविवार को जयपुर से मिलने के बाद जिले में वितरण किया जाएगा। किट के माध्यम से जरूरतमंदों को जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा। इसमें सेवइयां, आटा, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, तेल और चीनी के साथ कपड़े भी होंगे। जयपुर से किट मिलने के बाद उन्हें भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर तथा टोंक में वितरण होगा।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : ईद की खरीदारी से बाजारों में रौनक: दुकानों पर उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो