शहर के मुख्य बाजारों में कपड़ों की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ है। महिलाएं और बच्चे नए कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा मिठाई की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। सिवइयां और मिठाइयों की खरीदारी के लिए लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि गत कुछ दिनों से बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। इससे व्यापार में भी वृद्धि हुई है। दुकानदारों ने त्योहार को देखते हुए विशेष सजावट की है और स्टॉक भी बढ़ाया है। सुरक्षा की दृष्टि से बाजारों में पुलिस का पहरा भी बढ़ा दिया गया है।
सौगात ए मोदी किट भीलवाड़ा आएंगे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बताया कि ईद के मौके पर “सौगात ए मोदी” दी जाएगी। इसका मकसद ईद जैसे बड़े त्योहार को हर व्यक्ति खुशी के साथ मना सके। उन्हें ईद मनाने में किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने मांडल के हमीद शेख को प्रदेश सह संयोजक नियु्क्त किया है।
प्रदेश सह संयोजक हमीद शेख ने बताया कि सौगात ए मोदी किट रविवार को जयपुर से मिलने के बाद जिले में वितरण किया जाएगा। किट के माध्यम से जरूरतमंदों को जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा। इसमें सेवइयां, आटा, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, तेल और चीनी के साथ कपड़े भी होंगे। जयपुर से किट मिलने के बाद उन्हें भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर तथा टोंक में वितरण होगा।