scriptमैरिज गार्डन से फरार हुई दुल्हन ने जारी किया वीडियो, चौका देगी भागने की वजह | bride escape from marriage garden released video reason will shock you bhopal news | Patrika News
भोपाल

मैरिज गार्डन से फरार हुई दुल्हन ने जारी किया वीडियो, चौका देगी भागने की वजह

Bhopal News : शहर के मैरिज गार्डन से अज्ञात कार में बैठकर फरार हुई दुल्हन ने मामला गर्माने के अगले दिन एक वीडियो शेयर किया है। बोली- ‘मैं आशीष से नहीं करना चाहती थी शादी।’

भोपालFeb 21, 2025 / 02:41 pm

Faiz

Bhopal News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिन पहले रिसेप्शन से पहले सज-धज कर मैरिज गार्डन से अपने प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में न सिर्फ युवती ने अपने भागने का कारण स्पष्ट किया, बल्कि घर वालों की पसंद के लड़के से शादी न करने की बात कही।
सामने आए वीडियो में युवती कहती दिख रही है कि, वो आशीष से शादी नहीं करना चाहती थी। उसने पहले ही अपने परिवार के लोगों से शादी करने से इंकार कर दिया था, फिर भी जबरदस्ती उसकी शादी कराई जा रही थी। आखिरकार उसके पास इस तरह से भागने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा था। फरार हुई दुल्हन ने ये भी कहा कि, अब आगे उसके परिवार और राहुल (प्रेमी) को कोई परेशान न करे।

युवती ने जारी किया वीडियो

दरअसल, ये हैरान कर देने वाली घटना शहर के टीटी नगर थाना इलाके की है। इलाके में रहने वाले आशीष रजक नाम के युवक की शादी गंजबासौदा की रोशनी सोलंकी से तय हुई। आशीष बारात लेकर गंजबासौदा गया था और वहां से विदा लेकर भोपाल लौटा। इसके बाद बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन रखा था। रिसेप्शन से पहले दूल्हा आशीष और दुल्हन रोशनी मेकअप समेत तैयार होने के ब्यूटी पार्लर गए थे। वहां से वो सीधे शादी गार्डन पहुंचे। कार रुकने के बाद एक तरफ से दूल्हा आशीष उतरा और दूसरी तरफ से दुल्हन रोशनी दूल्हे की बहन के साथ उतरी।
यह भी पढ़ें- एमपी के 90 हजार छात्रों को सीएम मोहन का बड़ा तोहफा, खाते में ट्रांसफर किए 25 हजार

अचानक दूल्हा के पैरों तले खिसक गई जमीन

यहां तक सबकुछ बेहद सामान्य लग रहा था। दूल्हा समेत किसी को भी यकीन नहीं था कि अगले ही क्षण उसपर दुख का पहाड़ टूट पड़ेगा। अचानक पीछे से एक तेज रप्तार कार आकर दूल्हन के साइड में आकर रुकी। कार से एकाएक उतरे युवक ने दूल्हे की बहन को धक्का दिया और दुल्हन को अपनी कार में बैठाकर पलक झपकते ही मौके से फरार हो गया। इससे पहले कि, दूल्हा आशीष और उसकी बहन कुछ समझ पाते, फरार हुई कार आंखों से ओझल तक हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें- कैंसर या ट्रांसप्लांट का इलाज कराने बाहर जाने की जरूरत नहीं, एमपी को आधुनिक अस्पतालों की सौगात

शुरुआत में अपहरण लग रहा था मामला

पहले तो उन्हें मामला अपहरण का लगा, लेकिन कुछ देर बाद ही ये स्पष्ट हो गया कि, दुल्हन का अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि वो खुद ही अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है। हालांकि, अब वीडियो सामने आने के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ ही फरार हुई है।

Hindi News / Bhopal / मैरिज गार्डन से फरार हुई दुल्हन ने जारी किया वीडियो, चौका देगी भागने की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो