scriptसौरभ शर्मा केस में ED की बड़ी तैयारी, अब तीनों का होगा आमना-सामना | ED big preparation in Saurabh Sharma case now all three will face each other | Patrika News
भोपाल

सौरभ शर्मा केस में ED की बड़ी तैयारी, अब तीनों का होगा आमना-सामना

Saurabh Sharma Case: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों राजदार चेतन गौड़ और शरद जायसवाल से केंद्रीय जेल में पूछताछ जारी, अब होगा तीनों का आमना-सामना, ED आज फिर करेगी पूछताछ…

भोपालFeb 08, 2025 / 09:37 am

Sanjana Kumar

Saurabh Sharma Arrested

Saurabh Sharma Case Update: लोकायुक्त पुलिस ने किया सौरभ के बड़े खेल का खुलासा.

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों राजदार चेतन गौड़ और शरद जायसवाल से केंद्रीय जेल में पूछताछ लगातार तीसरे दिन जारी रही। शुक्रवार को ईडी की दो अधिकारियों की टीम दोपहर 12 बजे केंद्रीय जेल पहुंची। जो करीब 6 बजे तक सौरभ शर्मा से पूछताछ करती रही।
वहीं सूत्रों के मुताबिक अब तीनों के बयान हो चुके है। तीनों के बयान का परीक्षण करने बाद ईडी की टीम अब तीनों का आमना-सामना करवाकर एक बार पूछताछ कर सकती है। बता दें ईडी की टीम ने तीनों के ठिकाने पर छापे मारकर 1000 पेज से ज्यादा के संदिग्ध दस्तावेजों को बरामद किया था।

Hindi News / Bhopal / सौरभ शर्मा केस में ED की बड़ी तैयारी, अब तीनों का होगा आमना-सामना

ट्रेंडिंग वीडियो