scriptHeat wave Alert : एमपी में भीषण गर्मी का अलर्ट, इस तारीख के बाद चलेगी ‘लू’, देखें अपडेट | heat wave alert in MP Loo will blow from 27 to 31 March see latest weather update | Patrika News
भोपाल

Heat wave Alert : एमपी में भीषण गर्मी का अलर्ट, इस तारीख के बाद चलेगी ‘लू’, देखें अपडेट

Heat wave Alert : मार्च के मध्य 10-12 दिनों तक मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का असर रहा है तो वहीं मौसम विभाग ने अब मार्च के ही आखिरी सप्ताह में भीषण गर्मी पड़ने की जानकारी जारी है।

भोपालMar 24, 2025 / 09:36 am

Faiz

Heat wave Alert
Heat wave Alert : एक तरफ जहां मार्च महीने के मध्य 10-12 दिनों तक मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का असर देखने को मिला है तो वहीं मौसम विभाग ने अब मार्च के ही आखिरी सप्ताह में भीषण गर्मी का कहर देखने की जानकारी दी है। मौसूदा समय में ही राज्य के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर, उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। वहीं, इसी माह में 27 से 31 मार्च के बीच अधिकतर क्षेत्रों में हीट वेव चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय है। हालांकि यह स्ट्रॉन्ग नहीं है जिससे प्रदेश में इसका असर कम रहेगा। कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। आमतौर पर दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक हो तो हीट वेव यानी ‘लू’ की स्थिति बनती है।
यह भी पढ़ें- ओंकारेश्वर मंदिर में VIP दर्शन व्यवस्था बदली, अब सिर्फ इस तरह कर सकेंगे महादेव के दर्शन

इस बार 30 से 35 दिन ‘लू’ की संभावना

मौसम विभाग ने मार्च से मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान जताया है। अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा हो सकता है। इस कारण 30 से 35 दिन तक गर्म हवा चल सकती है।

कहां कितना तापमान?

रविवार को पूरे प्रदेश में दिन के पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली। ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले सबसे ज्यादा गर्म रहे। रतलाम में 39 डिग्री, नर्मदापुरम में 38.8 डिग्री, धार में 37.4 डिग्री, खरगोन में 37 डिग्री, गुना-बैतूल में 36.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 36.4 डिग्री और मंडला में पारा 36 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो उज्जैन में सबसे ज्यादा 36 डिग्री, इंदौर में 35.4 डिग्री, भोपाल में 35.1 डिग्री, जबलपुर में 34.9 डिग्री और ग्वालियर में 34.7 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Bhopal / Heat wave Alert : एमपी में भीषण गर्मी का अलर्ट, इस तारीख के बाद चलेगी ‘लू’, देखें अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो