scriptएमपी में 10 लाख करोड़ का निवेश! गुजरात-महाराष्ट्र से आया 6850 करोड़ | Investment of Rs 10 lakh crore in MP in Global Investors Summit | Patrika News
भोपाल

एमपी में 10 लाख करोड़ का निवेश! गुजरात-महाराष्ट्र से आया 6850 करोड़

Global Investors Summit 2025 के लिए गुजरात से 6,700 करोड़ और महाराष्ट्र से 150 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। विदेशी कंपनियों के प्रस्ताव के बाद आंकड़ा 10 लाख करोड़ के ऊपर पहुंच सकता है।

भोपालFeb 13, 2025 / 10:35 am

Avantika Pandey

Global Investors Summit 2025

Global Investors Summit 2025

Global Investors Summit 2025 : भोपाल में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए गुजरात से ही 6,700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। महाराष्ट्र से भी 150 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। जीआइएस में अभी तक चार लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। लक्ष्य 6 लाख करोड़ का है। विदेशी कंपनियों के प्रस्ताव के बाद आंकड़ा 10 लाख करोड़ के ऊपर पहुंच सकता है।
ये भी पढें – एमपी में अवाडा ग्रुप 50 हजार करोड़, जेके सीमेंट 7000 करोड़ करेगा निवेश

एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारी विभिन्न राज्यों में पहुंच कर उद्योग एवं व्यवसायिक संगठनों को जीआइएस के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। निवेश(Invest in Madhya Pradesh) प्रस्तावों पर भी चर्चा की जा रही है। कई राज्यों से तुरंत निवेश प्रस्ताव दिए जा रहे हैं। एमपीआइडीसी के अधिकारी गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की यात्रा कर चुके हैं। यहां से अभी तक 6,850 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।
औद्योगिक संगठन जीआइएस में शिरकत करेंगे और एमओयू करेंगे। एमपीआइडीसी से सीजीएम आरपी चक्रवर्ती, जीएम एसएस संधू एवं कार्यपालन यंत्री आइजे शुक्ला ने विभिन्न राज्यों में जाकर उद्योगपतियों और औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से मिलकर मध्यप्रदेश में निवेश(Invest in Madhya Pradesh) के संबंध में बातचीत की और निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए। साथ ही उन्हें ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित भी किया।
ये भी पढें – स्मार्ट मीटर देगा बड़ा झटका, चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

गुजरात के सूरत पहुंचकर अधिकारियों ने सदर्न गुजरात चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और 6700 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए।
महाराष्ट्र में नागपुर स्थित विदर्भ इंडस्ट्री एसो. के कार्यालय में वाइस प्रेसिडेंट अनिल चांडक, अन्य उद्योगपतियों को मप्र के अधिकारियों ने समिट के लिए आमंत्रित किया। मेसर्स सुरम्बा स्पीनिंग मिल्स लिमिटेड नागपुर द्वारा जिला पांढुर्ना में निवेश 150 करोड़ का निवेश(Invest in Madhya Pradesh) प्रस्ताव दिया गया। विदर्भ इकोनॉमिक डेवलपमेंट काउंसिल और एमआइडीसी इंडस्ट्रीज एसो. के उद्योगपतियों को भी जीआइएस का आमंत्रण दिया गया।
ये भी पढें – Hajj 2025 New Rule : हज के लिए सउदी अरब ने बदले नियम, बच्चों की एंट्री बंद

तमिलनाडु भी पहुंचे

चेन्नई में भी अधिकारियों ने उद्योगपतियों को समिट के लिए न्योता दिया। इनमें ओला इलेक्ट्रिक और रियल एस्टेट की बड़ी कंपनी रेनाटस प्रोजेक्ट के साथ तमिलनाडु स्मॉल एंड टिनी इंडस्ट्रीज एसो., मद्रास चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, फिक्की तमिलनाडु काउंसिल, हिन्दुस्तान चैम्बर ऑफ कॉमर्स आदि शामिल हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 10 लाख करोड़ का निवेश! गुजरात-महाराष्ट्र से आया 6850 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो