युवाओं के लिए बजट में कई घोषणाएं की गईं। ऐलान किया गया कि प्रदेश में 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं, जिनसे 3 लाख से अधिक रोजगार अवसर मिलेंगे। 22 नए छात्रावास भी बनाए जाएंगे।
औद्योगिक विकास के नए युग की शुरुआत
जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल अक्टूबर में रीवा में आयोजित क्षेत्रीय निवेश सम्मेलन (RIC) ने औद्योगिक विकास के नए युग की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में संभागों में आयोजित RIC राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा में आयोजित क्षेत्रीय औद्योगिक कॉन्क्लेव में रीवा, धार, सागर, सतना और उज्जैन में 21 औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअल भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का प्लान है कि औद्योगिक विकास एक साझा जिम्मेदारी है, जिसमें न केवल सरकार की भूमिका है, बल्कि स्थानीय व्यवसायों, समाज और शिक्षा संस्थानों का भी सक्रिय रूप से शामिल होना आवश्यक है। यह समावेशी विकास की दिशा में एक ठोस कदम है, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास करता है।
ये भी पढ़ें:
एमपी में ‘पेंशनर्स’ की बल्ले-बल्ले, खातों में आएगी NPS की मिसिंग राशि 6 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास
इन्दौर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 6 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास किया गया। जिसमें कुल 2252.42 करोड़ का निवेश और 1046 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। स्मार्ट इण्डस्ट्रियल पार्क, पीथमपुर, जिला-धार में इन्दौर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास किया गया।