scriptकिसान यूनिक आईडी बनानेे में अव्वल एमपी, आसानी से मिलेगा हर योजना का लाभ | mp become first to make kisan unique id in india know the benefits | Patrika News
भोपाल

किसान यूनिक आईडी बनानेे में अव्वल एमपी, आसानी से मिलेगा हर योजना का लाभ

Kisan Unique ID Benefits: किसान यूनिक आइडी बनाने में मध्यप्रदेश देशभर के राज्यों में सबसे आगे, अब तक 56 लाख से ज्यादा किसानों की बनी यूनीक आईडी

भोपालMar 03, 2025 / 08:47 am

Sanjana Kumar

Farmer Unique ID

Farmer Unique ID

Kisan Unique ID Benefits: किसान यूनिक आइडी बनाने में मध्यप्रदेश ने सबसे आगे है। राज्य ने लक्ष्य के विरुद्ध 56 लाख से ज्यादा किसानों की यूनिक आइडी जनरेट की हैं। यह किसानों का एक तरह से डेटा बैंक है। सरकार आइडी के जरिए किसानों को योजनाओं का लाभ आसान तरीके से दे सकेगी। किसानों को हर योजना के लिए अलग-अलग दस्तावेज व जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
राज्य – लक्ष्य – आइडी – प्रतिशत

मध्यप्रदेश – 95,18,752 – 56,82,234 – 59.70

गुजरात – 66,21,097 – 39,50,207 – 59.66

महाराष्ट्र – 1,19,11,984 – 65,51,784 – 55.00

आंधप्रदेश – 60,02,607 – 28,55,510 – 47.57
उत्तरप्रदेश – 2,88,70,495 – 1,20,27,708 – 41.66

तमिलनाडु – 46,76,080 – 16,52,705 – 35.34

राजस्थान – 90,19,695 – 19,26,652 – 21.36

छत्तीसगढ़ – 40,08,908 – 5,60,210 – 13.97

असम – 34,88,637 – 2,93,840 – 8.42

Hindi News / Bhopal / किसान यूनिक आईडी बनानेे में अव्वल एमपी, आसानी से मिलेगा हर योजना का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो