वैट के ऊपर भी एमपी में लग रहा टैक्स
एमपी में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स के ऊपर भी टैक्स लगाया जा रहा है। पेट्रोल की बात करें तो उसमें 29 % वैट, 2.5 रुपए प्रति लीटर के साथ 1 प्रतिशत टैक्स लिया जाता है। ऐसे ही डीजल पर 19 प्रतिशत वैट, 1.5 रुपए प्रति लीटर वैट के साथ 1 प्रतिशत टैक्स लिया जा रहा है।
कहां पर है सबसे कम टैक्स
पेट्रोल-डीजल पर सबसे कम टैक्स अंडमान निकोबार में लिया जा रहा है। लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर 10 प्रतिशत वैट की वसूली की जा रही है। दादरा और नगर हवेली एंव दमन एवं द्वीप में पेट्रोल पर 12.75 प्रतिश वैट और डीजल पर 13.50 प्रतिशत वैट लिया जाता है। मेघालय में पेट्रोल पर 13.50 रुपए प्रति लीटर। साथ ही 10 पैसे लीटर पॉल्यूशन टैक्स लिया जाता है। गुजरात में पेट्रोल पर 13.7 प्रतिशत वैट के साथ टाउन रेट पर 4 फीसदी टैक्स वसूला जाता है। डीजल पर 14.9 प्रतिश वैट के साथ टाउन रेट पर 4 फीसदी टैक्स लिया जाता है।
कितने रुपए है एमपी में डीजल
एमपी में डीजल के रेट देखें तो 92.69 रुपए प्रति लीटर है। पिछले महीने की आखिरी तारीख को 92.74 रुपए लीटर थी। मतलब साफ है कि डीजल पर 0.05 फीसदी दाम घटा है।