scriptपेट्रोल-डीजल में सबसे ज्यादा टैक्स लेने वाला पांचवा राज्य एमपी, जानें कितना है VAT | MP is fifth state taking highest tax on petrol and diesel, know how much VAT is | Patrika News
भोपाल

पेट्रोल-डीजल में सबसे ज्यादा टैक्स लेने वाला पांचवा राज्य एमपी, जानें कितना है VAT

MP News: मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाने में पांचवा राज्य बन गया है।

भोपालFeb 14, 2025 / 04:56 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: आजकल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। विपक्ष भी मंहगाई के मुद्दे पर खुलकर विरोध नहीं कर पा रहा है। आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश देश में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाने वाला पांचवा राज्य बन गया है। इसकी जानकारी लोकसभा में पूछे गए सवाल से मिली है।

वैट के ऊपर भी एमपी में लग रहा टैक्स


एमपी में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स के ऊपर भी टैक्स लगाया जा रहा है। पेट्रोल की बात करें तो उसमें 29 % वैट, 2.5 रुपए प्रति लीटर के साथ 1 प्रतिशत टैक्स लिया जाता है। ऐसे ही डीजल पर 19 प्रतिशत वैट, 1.5 रुपए प्रति लीटर वैट के साथ 1 प्रतिशत टैक्स लिया जा रहा है।

कहां पर है सबसे कम टैक्स


पेट्रोल-डीजल पर सबसे कम टैक्स अंडमान निकोबार में लिया जा रहा है। लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर 10 प्रतिशत वैट की वसूली की जा रही है। दादरा और नगर हवेली एंव दमन एवं द्वीप में पेट्रोल पर 12.75 प्रतिश वैट और डीजल पर 13.50 प्रतिशत वैट लिया जाता है। मेघालय में पेट्रोल पर 13.50 रुपए प्रति लीटर। साथ ही 10 पैसे लीटर पॉल्यूशन टैक्स लिया जाता है। गुजरात में पेट्रोल पर 13.7 प्रतिशत वैट के साथ टाउन रेट पर 4 फीसदी टैक्स वसूला जाता है। डीजल पर 14.9 प्रतिश वैट के साथ टाउन रेट पर 4 फीसदी टैक्स लिया जाता है।

कितने रुपए है एमपी में डीजल


एमपी में डीजल के रेट देखें तो 92.69 रुपए प्रति लीटर है। पिछले महीने की आखिरी तारीख को 92.74 रुपए लीटर थी। मतलब साफ है कि डीजल पर 0.05 फीसदी दाम घटा है।
वहीं बात करें पेट्रोल की तो भोपाल 106.52 रुपए प्रति लीटर इसकी कीमत है।

Hindi News / Bhopal / पेट्रोल-डीजल में सबसे ज्यादा टैक्स लेने वाला पांचवा राज्य एमपी, जानें कितना है VAT

ट्रेंडिंग वीडियो