पीएम नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री Pandit Dhirendra Shastri की बारात में आने का ऐलान क्या किया, यह बात भी उठने लगी कि पंडित शास्त्री जल्द दूल्हा बनने वाले हैं। कुछ माह पहले ही एक इंटरव्यू में वे कह चुके हैं कि मां की पसंद की लड़की से वे शादी कर लेंगेे।
यह भी पढ़ें: एमपी में सड़क पर आई कांग्रेस की वर्चस्व की लड़ाई, जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोला पंडित धीरेंद्र शास्त्री Pandit Dhirendra Shastri ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि मां ने लड़की देखना शुरू भी कर दिया है। लड़की कौन है? इस सवाल पर पंडित शास्त्री ने कहा कि उनको ही नहीं पता, अभी तक मां ने इस बारे में कुछ बताया नहीं है।
हमारी शादी अब जल्द हो जाएगी – धीरेंद्र शास्त्री ने साफ कह दिया था कि हमारी शादी अब जल्द हो जाएगी। हालांकि उन्होंने शादी की तारीख बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह तो हम अभी नहीं बताएंगे लेकिन जब भी शादी होगी, धूम धड़ाके से होगी। हम सनातन परंपरा को नहीं छोड़ेंगे।
शादी के बाद किसकी सुनेंगे
मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री Pandit Dhirendra Shastri ने कहा था कि वे अपना विवाह माता-पिता की अनुमति से ही करेंगे यानि अरेंज मैरिज करेंगे। बागेश्वर बाबा ने तब यह भी कहा था कि शादी माता-पिता की मर्जी से ही होगी पर शादी के बाद वे अपनी पत्नी की भी सुनेंगे।