जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, दीपा देवी अपने घर के कामों में व्यस्त थीं, जबकि उनके पति शांति सिंह खेत पर गए हुए थे। इस दौरान देवर संजय ने भाभी से चाय बनाने के लिए कहा। दीपा ने थोड़ी देर बाद चाय बनाने की बात कही, लेकिन संजय तुरंत चाय पीने की जिद करने लगा। जब दीपा ने पति के लौटने के बाद चाय बनाने की बात कही, तो संजय आग-बबूला हो गया।
पाठल से किए ताबड़तोड़ वार
गुस्से में संजय ने घर में रखा पाठल उठाया और दीपा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में दीपा गंभीर रूप से घायल हो गईं और बेहोश होकर गिर पड़ीं। शोर सुनकर पड़ोसी और पति मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक संजय वहां से भाग चुका था।
पीड़िता की हालत नाजुक
परिजन घायल दीपा को तुरंत स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, दीपा के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी
घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी संजय को गांव के बाहर खेत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।