scriptबिजनौर में देवर की हैवानियत, चाय न बनने पर भाभी पर धारदार हथियार से किए कई वार, पति.. | Brutality of brother-in-law in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर में देवर की हैवानियत, चाय न बनने पर भाभी पर धारदार हथियार से किए कई वार, पति..

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में देवर ने चाय बनाने में देरी होने पर भाभी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के समय पीड़िता का पति खेत में था। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

बिजनोरMar 23, 2025 / 09:53 am

Mohd Danish

Brutality of brother-in-law in Bijnor

Brutality of brother-in-law in Bijnor

Brutality of brother-in-law in Bijnor: बिजनौर के थाना नंगल क्षेत्र के मोहल्ला झंडा में शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला पर उसके देवर ने महज चाय बनाने में देरी होने पर पाठल से हमला कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, दीपा देवी अपने घर के कामों में व्यस्त थीं, जबकि उनके पति शांति सिंह खेत पर गए हुए थे। इस दौरान देवर संजय ने भाभी से चाय बनाने के लिए कहा। दीपा ने थोड़ी देर बाद चाय बनाने की बात कही, लेकिन संजय तुरंत चाय पीने की जिद करने लगा। जब दीपा ने पति के लौटने के बाद चाय बनाने की बात कही, तो संजय आग-बबूला हो गया।

पाठल से किए ताबड़तोड़ वार

गुस्से में संजय ने घर में रखा पाठल उठाया और दीपा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में दीपा गंभीर रूप से घायल हो गईं और बेहोश होकर गिर पड़ीं। शोर सुनकर पड़ोसी और पति मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक संजय वहां से भाग चुका था।

पीड़िता की हालत नाजुक

परिजन घायल दीपा को तुरंत स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, दीपा के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

सीओ अनुज चौधरी के बयान दर्ज, जामा मस्जिद कमेटी ने जांच आयोग को सौंपा शपथपत्र, पढ़ें पूरी खबर

आरोपी की गिरफ्तारी

घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी संजय को गांव के बाहर खेत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर में देवर की हैवानियत, चाय न बनने पर भाभी पर धारदार हथियार से किए कई वार, पति..

ट्रेंडिंग वीडियो