script270 किलो वजन उठाते टूटी गर्दन, जिम में नेशनल पावर लिफ्टर महिला की मौत, ये गलती हुई थी… | rajasthan news bikaner national power lifter dies in gym after breaking neck while lifting 270 kg weight | Patrika News
बीकानेर

270 किलो वजन उठाते टूटी गर्दन, जिम में नेशनल पावर लिफ्टर महिला की मौत, ये गलती हुई थी…

Power lifter Dies In Gym: वे नेशनल लेवल पर कई खिताब जीत चुकी थीं। इस घटना से पूरे शहर में शोक की लहर है।

बीकानेरFeb 19, 2025 / 10:39 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan News: बीकानेर की रहने वाली पावर लिफ्टर महिला की जिम में अभ्यास के दौरान जान चली गई। उस समय कोच और अन्य लोग भी वहां मौजूद थे। वेट उठाने के दौरान अचानक वेट उनकी गर्दन के नजदीक गिरा और वे अचेत हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गयाए लेकिन जान नहीं बच सकी। घटना मंगलवार देर शाम जिम की है। वे नेशनल लेवल पर कई खिताब जीत चुकी थीं। इस घटना से पूरे शहर में शोक की लहर है। शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार आचार्य चौक में रहने वाली यष्टिका आचार्य घर के कुछ दूरी पर स्थित नत्थूसर बड़ा गणेश मंदिर के पास जिम में रेग्यूलर प्रेक्टिस के लिए जा रही थीं। कल शाम भी वे अपने कोच और साथियों के साथ वहां मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि वे करीब 270 किलो वेट के साथ स्क्वाट लगा रही थीं। उस दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ा और वेट उनकी गर्दन पर गिरा। वे वहीं बेहोश हो गई।
उनको कोच और साथियों ने उनको सीपीआर देने की कोशिश कीए बाद में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पिता ऐश्वर्य आचार्य बाहर थेए उनको तुरंत बीकानेर बुलाया गया। यष्टिका कई स्टेट और नेशनल लेवल के टूर्नामेंट जीत चुकी थीं। कुछ समय पहले उन्होनें गोवा में गोल्ड और सिल्वर मैडल जीते थे। परिवार के साथ ही पूरे शहर में शोक की लहर है।

Hindi News / Bikaner / 270 किलो वजन उठाते टूटी गर्दन, जिम में नेशनल पावर लिफ्टर महिला की मौत, ये गलती हुई थी…

ट्रेंडिंग वीडियो