scriptस्कूली बालक को ट्रक ने कुचला, मौत | School boy crushed by truck, death | Patrika News
बीकानेर

स्कूली बालक को ट्रक ने कुचला, मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग ग्यारह पर गुसाईंसर के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए

बीकानेरMar 04, 2025 / 08:21 am

Jai Prakash Gahlot

बीकानेर.देशनोक. देशनोक थाना इलाके में सोमवार को एक स्कूली बालक को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। थाने के एएसआई चरण सिंह ने बताया कि बरसिंहसर के वार्ड पांच निवासी रामचन्द्र जाट का 11 वर्षीय बेटा लक्ष्य रोजाना की तरह सोमवार सुबह स्कूल गया था। वह छठी कक्षा में अध्ययनरत था। वहां से दोपहर में आते समय स्कूली बच्चों को लाने वाली बस स्वरूपदेसर फांटा पर रुकी थी। यहां पर चार बच्चे बस से उतर कर अपने घर को रवाना हुए। इसी दरम्यान लक्ष्य बस से उतर कर पानी पीने चला गया। वह वापस बस की तरफ आ रहा था, तभी ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। ट्रक बच्चे के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। बच्चे को वहां मौजूद लोग पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


जेसीबी से दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत

बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र के जमयलसर गांव में सोमवार देररात को काम करते समय एक युवक जेसीबी की चपेट में आ गया, जिससे वह गंंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।नाल थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि जोधपुर निवासी मुकेश कावनी-जयमलसर के बीच इलेक्ट्रिक तार बिछाने का काम कर रहा था। सोमवार रात को वह जेसीबी का तार टूटने से वह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।


बोलेरो व ट्रक की भिड़ंत में दो घायल,मामला दर्ज

बीकानेर. राष्ट्रीय राजमार्ग ग्यारह पर गुसाईंसर के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि इस सबन्ध में परिवादी पवन कुमार सेवग निवासी बिग्गा तहसील श्रीडूंगरगढ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 2 मार्च को वह और उसका भाई विजयकुमार बोलेरो गाड़ी लेकर श्रीडूंगरगढ से नोखा जाने के लिए रवाना हुए। इस दौरान दोपहर करीब 1.15 बजे गुसाईसर-नापासर फांटे से थोडा पहले शेरुणा की तरफ पहुंचें तो सामने से एक ट्रक चालक ट्रक को तेज लापरवाही से चलाते हुए गलत साईड से बोलेरों के टक्कर मारी। बोलेरो चालक विजय कुमार के चोटे आई लेकिन गाडी के ऐयर बैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया। टक्कर के बाद ट्रक भी थोड़ी दूरी पर पलट गया। राहगीरों ने परिवादी और उसके भाई विजय कुमार को पीबीएम हॉस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। पुलिस ने धारा 281,125 बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान एएसआई जगदीश कुमार को सौंपा है।

Hindi News / Bikaner / स्कूली बालक को ट्रक ने कुचला, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो